20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार लेकर आई भीलवाड़ा में उद्योग

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से बातचीत

2 min read
Google source verification
कांग्रेस सरकार लेकर आई भीलवाड़ा में उद्योग

कांग्रेस सरकार लेकर आई भीलवाड़ा में उद्योग

भीलवाड़ा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरिणाया के पूर्व केबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भीलवाड़ा इसलिए बना क्योकि कांग्रेस की सरकार ने इस क्षेत्र में बार-बार सब्सिडी देकर पूरे हिन्दुस्तान के उद्योग को यहां लेकर आए थे। इसलिए भीलवाड़ा सबसे तरक्की पंसद क्षेत्र है। पहले नोटबंदी से देश की अर्थ व्यवस्था को लद्यु उद्योगों चोट मारी गई। उसके बाद जीएसटी लगाकर चोट मारी गई। भीलवाड़ा में यूपी व बिहार के लोग काम करते है। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के साथ हुआ वह सबने देखा। देश की अर्थ व्यवस्था गर्त में चली गई। परन्तु देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए ओर आमजन मानस की आय बढ़ाने के लिए कोई उपाय रास्ता नहीं है। मोदी सरकार लगातार उपचुनाव हारे है। उसके बाद भाजपा को थोड़ी समझ तो आई लेकिन अभी पूरी नहीं आई है। सुरजेवाला रविवार को कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के पुत्र की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए भीलवाड़ा आए थे। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में सुरजेवाला का मानना है कि देश की जनता एक बार फिर भाजपा को धुल चटाएगी। तो महंगाई अपने आप कम हो जाएगी। वरना जनता की जेब काटकर महंगाई से जनता की कमर तोडऩे का काम यह सरकार कर रही है। यह सबसे लोक विरोध है।
------
यह उनकी ट्रेनिंग का कसूर है
भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के शनिवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बारे में सुरजेवाला ने कहा कि कटारिया को राजस्थान में स्थान नहीं मिल रहा है जिससे वे छटपटाते रहते हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि एक नेता उन्हें परेशान करती रहती हैं और वे उन्हें परेशान करते रहते हैं। हालांकि मुझे नहीं पता कि कौन किसे परेशान करता रहता है। इसलिए कटारिया कभी- कभी भावावेश में अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठते हैं। भाजपा महात्मा गांधी को भी हिंदू मानने से इनकार करते हैं क्योंकि इनका हिंदुत्व गोडसे का है। हिन्दु धर्म सहिष्णुता है। हिन्दु धर्म प्रेम है। हिन्दु धर्म तो भाई चारा है। इसलिए हम सनातन है। भाजपा व आरएसएस का चरित्र हिंसा पर आधारित है। हिन्दु धर्म प्रेम पर आधारित है। भाजपा को यह समझने में अभी कई सदियों और लगेंगे। इसलिए विपक्ष के नेता का कोई कसूर नहीं है। यह उनकी ट्रेनिंग का कसूर है।