18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के हर चौराहे व मुख्य सड़कों पर गायों का जमावड़ा, आवागमन बाधित

गायों का झुंड दिन भर बीच सड़क पर बैठा रहता है

less than 1 minute read
Google source verification
Cows gather at every intersection and main road in the city, traffic disrupted

Cows gather at every intersection and main road in the city, traffic disrupted

भीलवाड़ा शहर आजादनगर की मुख्य सड़क पर गायों का जमावड़ा रहने से आवागमन प्रभावित रहता है। साथ ही गायों के अचानक बीच सड़क पर आ जाने से दुर्घटना की संभावना रहती है। गायों का झुंड दिन भर बीच सड़क पर बैठा रहता है। इस कारण चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा गाय मौका पाकर सड़क किनारे लगने वाले सब्जी व फल फ्रूट के ठेलों पर भी मुंह मार लेती हैं।

इस कारण दुकानदार लोग गायों को ताड़ते व कभी कभी डंडों से मारते भी देखे जाते हैं। गुरुवार को एक महिला इन गायों से परेशान होकर उन्हें सड़क से भगाने का प्रयास करती नजर आई। लेकिन गाय दूसरी सड़क पर जाकर बैठ गईं। एक दुकानदार का कहना है कि हिंदू सनातन धर्म में गाय को गो माता कहते हैं।

गाय पूजनीय है, लेकिन आजाद नगर क्षेत्र के हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पशुपालक दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैैं। मवेशी भी अपना पेट भरने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं। पहले पशुपालक अपने घरों में मवेशी को बांधकर रखते थे। आज वही सड़कों पर खुले घूमते रहते हैं। नगर निगम प्रशासन इस ओर मौन है। नगर निगम कार्रवाई करे तो सड़कों पर आवागमन सुगम हो सकता है।