22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार मारपीट, छह और गिरफ्तार

दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार मारपीट करने और मेहमानों पर हमले के मामले में छह और जनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Dalit groom's case to prevent Bindoli in bhilwara

Dalit groom's case to prevent Bindoli in bhilwara

करेड़ा।

क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार मारपीट करने और मेहमानों पर हमले के मामले में छह और जनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में छह को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में अब तक कुल 12 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

READ: टहलते हुए कर रही थी बात, बाइक सवार छीन ले गए महिला का मोबाइल

थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर ने बताया कि गोवर्धनपुरा निवासी भंवर रेगर की रिपोर्ट पर हीरालाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, पारस गुर्जर, धर्मीचंद गुर्जर, श्रवणलाल गुर्जर व किशन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। इनको गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

READ: पटेलगनर में गर्मी से प्रौढ़ की मौत, झाडियों में म‍िला शव

थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में रविवार रात दलित दूल्हे की बिंदोली रोकर दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट करने के मामले में चौथे दिन बुधवार को भी दूल्हे के घर के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात है। पुलिसकर्मी दूल्हे के घर के बार टेंट लगाकर रूके हुए हैं। गौरतलब है कि गोवर्धनपुरा गांव में रविवार रात पुलिस के सरंक्षण में निकाली जा रही दलित की बिंदोली पर ग्रामीणों के हमले के बाद सोमवार सुबह बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बिन्दोली रोक मारपीट करने के मामले में दूल्हे के भाई भंवर लाल रेगर ने 18 जनो पर मामला दर्ज कराया। जिस पर करेड़ा पुलिस ने अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

भीलवाड़ा का बालक मिला मध्यप्रदेश

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा से गया बालक मध्यप्रदेश में लावारिस हालत में मिला। उसका पिता पानी लेकर आने की बात कहकर गया और वापस नहीं लौटा। बालक की उम्र करीब आठ वर्ष है। चाइल्डलाइन के परियोजना समन्वयक राधे वैष्णव ने बताया कि चार दिन पूर्व मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक बालक लावारिस हालत में घूमते मिला। बच्चा अपना नाम लोकेश बता रहा है। वह पिता का नाम बल्लू व माता का नाम लीला बता रहा है। बच्चा अपना घर का पता भीलवाड़ा बता रहा है। वह पिता के साथ भीलवाड़ा से बड़वानी गया था। बस स्टैंड पर उसके पिता पानी लेकर आने की बात कहकर छोड़कर गए। उसके बाद पिता नहीं लौटे। किसी ने बड़वानी थाने में इसकी सूचना दी। बड़वानी थाना पुलिस ने भीलवाड़ा चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी। बालक के परिजनों का पता किया जा रहा है।