Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों ने छू लिया आसमां: लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ी तो वस्त्रनगरी का बजा डंका

तीनों संकायों में छात्राओं ने मारी बाजी कॉमर्स में 99.62%, विज्ञान 99.01% कला 98.12% राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अजमेर 12वीं का परिणाम भीलवाड़ा ने अपनी रैंक में लगाई छलांग

3 min read
Google source verification
Daughters touched the sky: When they moved forward after setting their goals, the textile city became famous

Daughters touched the sky: When they moved forward after setting their goals, the textile city became famous

सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अजमेर ने एक बार फिर 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों का परिणाम गरुवार को जारी किया। इस बार भी 41 जिलों के अनुसार परिणाम जारी किया गया। भीलवाड़ा साइंस में 99.01 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 6वीं रैंक, कॉमर्स में 99.62 प्रतिशत के साथ 6वीं रैंक और आर्ट्स में 98.12 प्रतिशत के साथ 14 वीं रैंक पर रहा। तीनों ही संकायों में छात्राओं का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। वहीं वरिष्ठ उपाध्याय में 94.24 प्रतिशत के साथ 21वी रैंक रही। पिछले साल 2024 के परिणाम के मुकाबले भीलवाड़ा जिले में हर संकाय में अच्छा प्रदर्शन किया है।

तीनों संकाय में छात्राएं आगे

साइंस में छात्राओं का परिणाम 99.57 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का 98.52 प्रतिशत रहा। यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त रही। इसी तरह कॉमर्स में छात्राओं का परिणाम 100.00 शत-प्रतिशत और छात्रों का 99.40 प्रतिशत रहा। यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त रही। इसी प्रकार आर्ट्स में 98.35 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं जबकि 97.82 प्रतिशत छात्र पास हुए। यानी यहां भी 0.53 प्रतिशत अधिक छात्राओं ने बाजी मारी।

वरि.उपाध्यायः 94.24 प्रतिशत परिणाम

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में जिले का परिणाम 94.24 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 139 विद्यार्थियों ने वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा दी थी। इसमें से 131 विद्यार्थी पास हुए। इनमें से 78 छात्रों में से 71 पास हुए और 61 छात्राओं में से 60 पास हुई हैं। छात्रों का 91.03 और छात्राओं का 98.36 प्रतिशत परिणाम रहा। इनमें से 58 फर्स्ट डिवीजन, 59 सेकंड डिवीजन और 14 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।

विज्ञान

  • परीक्षार्थी 3999
  • प्रथम श्रेणी 3540
  • द्वितीय श्रेणी 400
  • तृतीय श्रेणी 19
  • परिणाम 99.01%

कॉमर्स

  • परीक्षार्थी 790
  • प्रथम श्रेणी 608
  • द्वितीय श्रेणी 176
  • तृतीय श्रेणी 6
  • परिणाम 99.62%

आर्ट्स

  • परीक्षार्थी 16006
  • प्रथम श्रेणी 10073
  • द्वितीय श्रेणी 5573
  • तृतीय श्रेणी 358
  • परिणाम 98.12%

वरिष्ठ उपाध्याय

  • परीक्षार्थी 131
  • प्रथम श्रेणी 58
  • द्वितीय श्रेणी 59
  • तृतीय श्रेणी 14
  • परिणाम 94.24%

प्रदेश में भीलवाड़ा की रैंक

वर्ष विज्ञान कॉमर्स आर्ट्स वरि.उपाध्यायः

  • 2023 16 33 8 5
  • 2024 32 23 16 41
  • 2025 6 6 14 21

वर्ष 2022 में जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम

संकाय छात्र छात्राएं प्रतिशत

  • साइंस 96.80 97.29 97.00
  • वाणिज्य 97.45 99.23 98.08
  • कला 95.37 97.19 96.35
  • व.उपाध्याय 98.00 98.08 98.04

वर्ष 2023 में जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम

संकाय छात्र छात्राएं प्रतिशत

  • साइंस 94.00 96.59 95.06
  • वाणिज्य 95.77 96.33 96.28
  • कला 91.76 95.30 93.68
  • व.उपाध्याय 89.66 93.75 89.05

वर्ष 2024 में जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम

संकाय छात्र छात्राएं प्रतिशत

  • साइंस 95.89 98.77 97.17
  • वाणिज्य 99.06 99.65 99.30
  • कला 96.68 98.27 97.57
  • व.उपाध्याय 83.67 100.00 90.24

वर्ष 2025 में जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम

संकाय छात्र छात्राएं प्रतिशत

  • साइंस 98.52 99.57 99.01
  • वाणिज्य 99.40 100.00 99.62
  • कला 97.82 98.35 98.12
  • व.उपाध्याय 91.03 98.36 94.24

शिक्षकों का परिश्रम एवं छात्रों की मेहनत रंग लाई

शिक्षा अधिकारी, निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणागारू के निर्देशन के साथ जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं विषय अध्यापकों की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है। सभी छात्रों ने समय की मांग को समझते हुए अध्यापन कार्य किया। इस कारण ही आज भीलवाड़ा ने प्रदेश के 41 जिलो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिक्षा के स्तर में काफी सुधार किया है। शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी अच्छी मेहनत की है।

डॉ.रामेश्वर जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक (मुख्यालय) भीलवाड़ा

लाड कीर के आर्ट्स में 98 प्रतिशत

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पारोली की छात्रा लाड कीर ने कला संकाय में 98 प्रतिशत लाकर स्कूल और परिवार का नाम बढ़ाया है। पारोली के मीरानगर निवासी लाड के पिता का दो साल पहले पिता का निधन हो गया था। पढ़ाई के साथ उसने खेत में भी काम किया। मेहनत रंग लाई। अब वह आगे पढ़ाई कर अफसर बनना चाहती है। प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा ने बताया कि लाड ने भूगोल में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

मुदिता के आर्ट्स में 98 प्रतिशत

मांडलगढ़ स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ की छात्रा मुदिता व्यास ने 12 कला संकाय में 98 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पिता राजेश व्यास व्याख्याता है। माता सीमा व्यास गृहणी है। मुद्रिता ने बताया कि वह प्रतिदिन घर पर ही 6 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। भविष्य में कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहती है।

निहारिका के कॉमर्स में 96.40 प्रतिशत

छात्रा निहारिका पारीक ने कॉमर्स में 96.40 प्रतिशत लाकर जिले में टॉप किया है। पिता प्रकाश चंद्र पारीक व्यवसायी है। माता उषा पारीक ग्रहणी है। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। यह जूनियर कॉलेज व एलटूसी की छात्रा है। उसका कहना है कि कड़ी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

संजना के विज्ञान में 98.40 प्रतिशत

भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां तहसील के थडौदा स्थित महात्मा गांधी स्कूल थडौदा की छात्रा संजना जोशी ने विज्ञान संकाय में 98.40 प्रतिशत लाकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है। संजना जिले में टॉपर रही है। संजना गांव से पढने के लिए वेन से स्कूल जाती थी। वह आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहती है।

साक्षी के विज्ञान में 97.60 प्रतिशत

एसएमडीएम गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा की छात्रा साक्षी शर्मा ने विज्ञान में 97.60 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पिता कमलेश शर्मा व माता करुणा शर्मा की पुत्री साक्षी का लक्ष्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर साइंस शाखा में बीटेक करना है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की तकनीकी प्रगति में योगदान देना चाहती हैं।