
Death by falling in Panther's well in bhilwara
भीलवाड़ा।
भीषण गर्मी में भूख एवं प्यास ने रायपुर के थाणा गांव में एक पैंथर की जान ले ली। वन विभाग की टीम ने पांच दिन पुराना वन्य जीव पैंथर का शव एक कुएं से बरामद किया। जिले में एक माह के दौरान पैंथर की मौत की ये दूसरी घटना है। खास बात ये है कि वन विभाग की गणना में जिले में पैंथर के होने की रिपोर्ट नहीं आई, जबकि जिले में पेैंथर के आबादी में घुसने की कई घटनाएं हो चुकी है।
रायपुर के करेड़ा थाना क्षेत्र के थाणा में शुक्रवार दोपहर गांव के रास्ते स्थित लच्छू गुर्जर खेत से दुर्गन्ध उठने पर राहगीर खुमानसिंह ने बिना मुंडेर के कुएं में देखा तो अंदर पैंथर मरा पड़ा था। उसने आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। सूचना पाकर करेड़ा वनपाल शिवनाथ सिंह चुंडावत भी मय टीम मौके पर आ गए। टीम ने बाद में ग्रामीणों की मदद से पैंथर के शव को बाहर निकाला और उसे करेड़ा वन विभाग की चौकी पर ले आए, यहां पैंथर का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया।
पांच दिन पुराना शव क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरसिंह बारेठ ने बताया कि भीषण गर्मी होने से भूखा प्यासा पैंथर पांच दिन पूर्व आबादी क्षेत्र में आ गया। संभवत: बछड़े के शिकार के दौरान बिना मुंडेर के पचास फीट गहरे कुएं में जा गिरा। पैंथर मादा थी। शव क्षत विक्षत हो चुका था। एक माह में दूसरी मौत जिले में एक माह के दौरान भूख प्यास से पैंथर की ये दूसरी मौत है। इससे पूर्व करेड़ा के बागजणा गांव के डंिपंग यार्ड में फंसने से एक पैंथर की गर्मी व दम घुटने से एक पैंथर की मौत हो गई थी।
Published on:
11 Jun 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
