पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडस्ट्रीयल एस्टेट में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाइयां
जिला उद्योग केन्द्र की ओर से आंवटित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडस्ट्रीयल एस्टेट में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। इनमें करीब 3 हजार से अधिक श्रमिक काम करते हैं। लेकिन पुर रोड आरटीओ कार्यालय के पास स्थित सर्किल के सामने जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस कारण वाहन चालकों के साथ श्रमिकों को परेशान होना पड़ रहा है।
क्षेत्र के उद्यमियों का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडस्ट्रीयल एस्टेट मे्ं स्वास्तिक प्रोसेस हाउस से श्रीश्याम व प्रिया उद्योग तक की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। ऐसे में लोडिंग टेम्पो चालक भी इधर जाने से कतराते हैं। जबकि हर दिन तीन हजार से अधिक श्रमिक, फैक्ट्री अधिकारी व कर्मचारी इधर से निकलते हैं। इस संबध में जिला प्रशासन से शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन सड़क व नाली निर्माण के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ दिन पूर्व ही एक टेंपो पलट गया था। इसका सामान भी यहां पड़ा है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केआर मीणा का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडस्ट्रीयल एस्टेट में अविकसित औद्योगिक भूखंडो का आवंटन किया गया था। सड़क, नाली, पानी व बिजली का समाधान भी उद्यमियों को ही करना होगा।