15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय नहीं होती तो सवाई भोज भी नहीं होते

देवनारायण गोकृपा सम्मेलन  

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Devnarayan Gokhrapa Conference in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

देवनारायण गोकृपा सम्मेलन

भीलवाड़ा।

राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कहा कि गाय नहीं होती तो आसीन्द का अन्तरराष्ट्रीय सवाईभोज मंदिर भी नहीं होता। भगवान शिव ने सवाई चीज दी थी, तभी सवाईभोज बन गए। गुर्जरों को अन्य समाज से आगे आना है तो अनुशासन में रहना होगा।

READ: मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा—गुर्जर समाज को मिलेगा आरक्षण


वे मंगलवार को नगर परिषद सभागार में राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से देवनारायण गोकृपा सम्मेलन में बोल रहे थे। गुर्जर ने देरी से आने वाले वक्ताओं पर कटाक्ष किया कि गुर्जरों की आदत खराब हो गई। ऐसे ही देरी से आते रहे तो कोई भी नहीं पहुंचेगा। एक जगह एकत्रित हो संख्या नहीं गिना सकते तो फायदा नहीं मिलेगा। वे बोले, गुर्जर महासभा का गठन तहसील स्तर पर होगा। सवाईभोज में जल्द भण्डारा होगा। भीलवाड़ा में छात्रावास के पास ही एक और भूखण्ड नगर विकास न्यास से लेंगे। विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि घरों में देसी गाय रखे और उसे शुद्ध आहार खिलाकर सका दूध बच्चों को पिलाएं।

READ: 10 के 100 सिक्के जमा कराने पर बैंक ने काटे 45 रुपए


गुर्जर गोपालक नहीं, पशुपालक हो गए
हीरापुरी महाराज ने कहा कि हर गुर्जर के घर में पांच गाय होनी चाहिए। मानव स्वार्थ के कारण गो माता को बेघर कर दिया है। गाये चौराहे पर नजर आती है वह गो सेवा नहीं है। गुर्जर गोपालक नहीं पशुपालक हो गए है। वे भेड़-बकरी पाल रहे हैं। जबकि गोबर में लक्ष्मी जी का तथा गो मूत्र में गंगामाता का वास है।उन्होंने कहा कि गुर्जर मांस व शराब का सेवन करने लगा है। इसे छोड़कर बेटियों को पढ़ाना होगा।


7 रुपए लीटर में बिक रहा गोमूत्र
दिनेश पुरी महाराज ने कहा कि गुर्जर का धर्म है गोसेवा करना। शिक्षा के साथ संस्कारित भी होना आवश्यक है। देशी गाय को मूत्र आज सात रुपए लीटर में खरीदा जाता है। इससे कई गंभीर बीमारी दूर होती है। देशी गाय के दूध की अतिरिक्त राशि मिलती है। जर्सी व देशी गाय के भेद को समधाना होगा। मांस व शराब का सेवन करने वाले राम व कृष्ण के उपासक नहीं हो सकते वह रावण है। दिनेश पुरी ने कहा कि आज नए-नए बाबा जन्म ले रहे है। यह केवल अंधविश्वास के कारण बढ़ रहे है। कोई भी सन्त या गुरू आर्शिवाद दे सकते है, लेकिन किसी का इलाज नहीं कर सकते है। राजनेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता मंच पर भाषण तो देते है, लेकिन घर जाकर शराब का सेवन करते है।


इन्होंने किया सम्बोधित
समारोह में गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष नाथुराम गुर्जर का प्रदेश से आए गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने शाफा, शाल व माल्यार्पण करके स्वागत किया। समारोह को छीतरमल, छगनलाल, भोरीलाल बागड़ी, शैतानसिंह, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल वर्मा, भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व अध्यक्ष छोगालाल गुर्जर तथा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलादसिंह अवाना ने भी सम्बोधित किया।