scriptRajasthan: समुदाय विशेष के 12 बच्चे… हमारे कम से कम 4 तो हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले धीरेंद्र शास्त्री | Dhirendra Shastri said on population control law in bhilwara hanumanat katha | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan: समुदाय विशेष के 12 बच्चे… हमारे कम से कम 4 तो हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

भीलवाड़ाNov 10, 2024 / 10:21 am

Lokendra Sainger

Bhilwara News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की। साथ ही चेताया कि ऐसा नहीं होने पर हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। अभी समुदाय विशेष के 12 व हमारे दो ही बच्चे हैं। कानून नहीं बनता है तो हमारे 12 नहीं तो कम कम से चार बच्चे तो होने ही चाहिए। उन्होंने परिवार की चारों संतानों का काम बांटा। दो संतान अधिकारी बने, एक सनातनी तथा एक घर-परिवार चलाए। शास्त्री शनिवार को तेरापंथ नगर में हनुमंत कथा कर रहे थे। उन्होंने हिंदू एकता का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हम युवाओं को महात्मा या संत नहीं बनाना चाहते हैं। वे भगवान का सच्चा भक्त बनें। आज देश में धर्मविरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काटने, उदयपुर में कन्हैयालाल व भीलवाड़ा के आदर्श हत्याकांड का जिक्र किया। साथ ही हर मंगलवार व शनिवार को एक जगह या मंदिर में एकत्र होने की अपील की ताकि सनातन की एकजुटता का संदेश मिले।
लव जिहाद पर चिंता जताई व कहा कि बेटियां बचानी है। बेटे व बेटियों को संस्कार देना शुरू कीजिए। पहले हर घर में रामायण होती थी। अब घर में टीवी व बच्चों के हाथ में मोबाइल हैं। शास्त्री ने घोषणा की कि बिहार में सरकार के मना करने के बावजूद 12 लाख भक्त कथा में आए थे। वही ही नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan: समुदाय विशेष के 12 बच्चे… हमारे कम से कम 4 तो हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

ट्रेंडिंग वीडियो