भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों ने अफीम फसल में हुए खराबे की मांग को लेकर वित्त मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी वंदना खोरवाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि फसल में मौसम के अनुकूल न होने से क्षेत्र में किसानों द्वारा बोई गई अफीम की फसल खराब हो चुकी है।
खराब हुई फसलों में हुए नुकसान का सही सर्वे कराने की मांग के साथ सरकार से किसानों ने मांग की है कि बोई गई फसल में चीरा न लगने के कारण इस्तीफा दिया जाता है तो इस साल विभाग के नियम व आगामी वर्ष में रकबे की पात्रता निवर्तमान रूप से ही रखी जाकर राहत दी जाए। जिन काश्तकारों ने चीरा लगा दिया उन्हैं भी औसत में राहत देने की मांग ज्ञापन में किसानों द्वारा की गई।
ज्ञापन में सरकार से सही सर्वे करा किसानों के साथ न्याय करने की मांग की है। ज्ञापन सोंपने में संरक्षक मथुरालाल पाटीदार झाला, तहसील अध्यक्ष ताराचन्द पाटीदार, चित्तौडग़ढ प्रान्त युवा प्रमुख सोहनलाल आंजना, पूर्व अध्यक्ष खुमानसिंह शक्तावत, कोषाध्यक्ष देवीलाल पाटीदार, मांगीलाल आंजना, समरथमल आर्य सहित किसान मौजूद थे।