
कलक्ट्रेट के सामने काली दिवाली मनाते डॉक्टर्स व एनआरएचएम संविदा कार्मिक
भीलवाड़ा।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ व एनआरएचएम संविदाकर्मियों ने गुरुवार को काली दिवाली मनाई। अपनी विभिन्न मागों को लेकर विरोध स्वरूप काले दीपक जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ की 33 सूत्री मांगों पर सरकार की ओर से क्रियान्विती आदेश जारी नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं संविदाकर्मियों का कहना है कि उन्हें नियमित किया जाए। साथ ही पांच सूत्रीय मांगों पर सरकार त्वरित पूरी करने का आदेश जारी करें। इस मौके पर राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति के नेतृत्व में एनआरएचएम कार्मिक भी मोजूद रहे।
चिकित्सकों का कहना था कि सभी चिकित्सालय एकल पारी में संचालित हो। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों को भत्ता बढ़ाने, 10,20,30 वर्ष का लाभ ग्रामीण चिकित्सकों को प्रदान किया जाए। डॉक्टर्स ने अपने घरों में दीपक नहीं जला काली दीपावली मनाई। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले डॉक्टर्स पिछले डेढ़ माह से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश के 33 जिलों का 33 सूत्रीय मांग पत्र चिकित्सा मंत्री को सौंपा गया था। मांगपत्र की प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में 29 अगस्त को सैद्घांतिक सहमति बनी थी। इसके बाद मांगों के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 15 दिन का समय मांगा था।
सेवारत चिकित्सकों ने 30 अगस्त के सामूहिक अवकाश को स्थगित कर मांगों के क्रियान्वयन के लिए 15 सितंबर तक का समय तय किया। लेकिन, 15 दिन बाद भी सकारात्मक रूख नहीं अपनाने पर 18 सितंबर को सेवारत चिकित्सक एक दिन के सामूहिक अवकाश रखा था। 27 सितंबर को निदेशक की ओर से राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग का भी चिकित्सकों ने बहिष्कार किया था। अब 2 अक्टूबर से असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा है। इधर राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति के नेतृत्व में एनआरएचएम संविदा कार्मिक भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने भी आंदोलन को समर्थन दिया। संविदाकर्मियों का कहना है कि उन्हें नियमित किया जाए। साथ ही पांच सूत्रीय मांगों पर सरकार त्वरित पूरी करने का आदेश जारी करें।
Published on:
19 Oct 2017 06:10 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
