25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवता की पूजा के लिए व्यापारी से सोने का तार मांग लुटेरा लुट ले गया इतने लाख का सोना

शहर के मंगला चौक में मंगलवार को खरीदारी के बहाने आए दो युवक व्यापारी को बातों में उलझा शोकेस में रखा सोना लेकर चम्पत...

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Dodge the businessman in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के मंगला चौक में मंगलवार को खरीदारी के बहाने आए दो युवक व्यापारी को बातों में उलझा शोकेस में रखा 85 ग्राम सोना लेकर चम्पत हो गए

भीलवाड़ा।

शहर के मंगला चौक में मंगलवार को खरीदारी के बहाने आए दो युवक व्यापारी को बातों में उलझा शोकेस में रखा 85 ग्राम सोना लेकर चम्पत हो गए। पता चलने पर व्यापारी ने उचक्कों की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा। इस सम्बंध में रिपोर्ट भीमगंज थाने में दी गई। पार सोना करीब 2 लाख 55 हजार रुपए का बताया जा रहा है।

Robbed in Bhilwara

READ: मजदूर हूं, मजबूर नहीं, यह कहने में शर्म नहीं


पुलिस के अनुसार मंगला चौक के खारा कुआ वाली गली में शिव ज्वैलर्स पर दोपहर में बाइक से दो युवक आए। व्यापारी मनीष सोनी से देवता की पूजा के लिए सोने का तार मांगा। व्यापारी ने बताया कि सोना नहीं बेचते बल्कि सोने की कारीगरी का काम होता है। दोनों ने मनीष को बातों में उलझाया।
मौका पाकर युवक ने शोकेस में रखी पुडिया निकाल ली। उसमें 85 ग्राम सोने के आभूषण थे। पुडिया को जेब में रखर दोनों जाने लगे।

READ: निखरी पुर की बावड़ी, अब होगा जीर्णोद्धार

कुछ दूरी पर चले होंगे कि व्यापारी को सोना पार होने का पता चला। वह उनके पीछे दौड़ा। हल्ला सुन आसपास से लोग घर से निकल गए। वे भी दौड़े लेकिन आरोपित बाइक से रफूचक्कर हो गए। सूचना पर भीमगंज पुलिस पहुंची।दुकान पर सीसी टीवी फुटेज में दो जने नजर आ रहे है। उनकी बाइक भी खड़ी दिखी। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज को खंगाला। उचक्कों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास तलाश भी की।

माफ किया, अगली बार नोटिस : गुर्जर

भीलवाड़ा. सुवाणा पंचायत समिति की साधारण सभा सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में हुई। अध्यक्षता सुवाणा प्रधान सरोज देवी गुर्जर ने की थी। पहले हुई बैठक के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा हुई। अनुपस्थित कर्मचारी व अफसरों के बारे में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा कि उन्हें इस बार माफ कर रहे हैं। अगली बैठक में यही रवैये रहा तो नोटिस देंगे। जिला परिषद के सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़, सुवाणा उपप्रधान लादुलाल जाट,भीलवाड़ा तहसीलदार प्रदीप चौमाल, सुवाणा बीडीओ रामस्वरूप आदि उपस्थित थे।