21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में कार से पकड़ा लाखों का मादक पदार्थ

Drugs worth lakhs seized from car in Bhilwara राज्य के भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर शहर के आदर्शनगर में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गश्त के दौरान एक लग्जरी कार से105 ग्राम एमडी ड्रग एवं 138 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में कार से पकड़ा लाखों का मादक पदार्थ

भीलवाड़ा में कार से पकड़ा लाखों का मादक पदार्थ

Drugs worth lakhs seized from car in Bhilwara भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर शहर के आदर्शनगर में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गश्त के दौरान एक लग्जरी कार से105 ग्राम एमडी ड्रग एवं 138 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 95 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस टीम का पीछा करने पर तस्कर गाड़ी लॉक कर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।


मारवाड़ से आई खेप
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करों के बारे में आसूचना संकलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की खेप मारवाड़ की ओर आएगी।

कोटा बाइपास से निकले
सूचना की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा डीएसटी को साथ लेकर कोटा बाइपास से संदिग्ध लग्जरी कार का पीछा करते हुए माण्डल थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई। लेकिन सवार तस्कर को पुलिस के पीछे लगने की भनक लगते ही उसने अपनी गाड़ी शहर की ओर मोड़ ली।

भीलवाड़ा में घेराबंदी
पीछा कर रही सीआईडी टीम और डीएसटी ने भीलवाड़ा में भीमगंज थानाप्रभारी आशुतोष पांडे को कॉल कर आगे से तस्कर का मार्ग ब्लॉक करने को कहा, पुलिस से अपने आप को घिरा देख आरोपी तस्कर भीलवाड़ा में आदर्श नगर कॉलोनी की एक गली में गाड़ी को लॉक कर फरार हो गया। गाड़ी का लॉक तोड़ तलाशी ली गई तो 5 कट्टों में 138 किलो अफीम डोडा चूरा एवं गाड़ी की डैशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली से 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई।

फर्जी नम्बर प्लेट बरामद
एमएन ने बताया कि गाड़ी में पुलिस को दो और नंबर प्लेट भी मिली है। प्रारंभिक जांच में लग्जरी कार में लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। थाना पुलिस द्वारा अफीम डोडा चूरा व एमडी ड्रग समेत लग्जरी कार को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि एडीजी एमएन के मार्ग दर्शन में अनुसंधान जारी है।

इनकी रही खास भूमिका
एडीजी ने बताया कि कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही। भीलवाड़ा डीएसटी से एसआई अशोक विश्नोई, हैड कांस्टेबल करण सिंह व कांस्टेबल राजाराम एवं एसएचओ भीमगंज आशुतोष पांडेय मय टीम के शामिल थे।