बनास नदी दूडिया में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र के दूडिया स्थित बनास नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर शनिवार को जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा। कार्रवाई के दौरान करीब टीम ने डेढ दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी मशीनें जब्त कीं और कुछ लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया।
पुलिस के अनुसार दूडिया बनास नदी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बजरी खनन की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर डीएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। टीम को मौके पर भारी संख्या में बजरी खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मिलीं, जिनका मौके पर कोई वैध परमिट नहीं था।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 जेसीबी मशीनें जब्त कीं। वहीं, कुछ खननकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना कारोई के सुपुर्द किया गया। अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान
बनास नदी क्षेत्र में अवैध खनन के चलते न सिर्फ प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि जल स्रोतों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पर समय-समय पर आपत्ति जताई थी।
प्रशासन का सख्त रुख
डीएसटी की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंपमच गया। डीएसटी प्रभारी कालूराम धायल और कांस्टेबल बनवारी बिश्नोई समेत टीम में पुलिसकर्मी शामिल थे। डीएसटी टीम ने संकेत दिए हैं कि आगे भी अवैध खनन पर इसी तरह सख्ती बरती जाएगी। कारोई थाना पुलिस ने जब्त वाहनों और आरोपियों के खिलाफ माइनिंग एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।