25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इशारों ही इशारों में मांगे अधिकार, जुटे प्रदेशभर के तीन सौ युवा मूक बधिर

दो दिवसीय बधिर युवा सभा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Dumb-Deaf Young Conference in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

बधिर वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय बधिर युवा सभा में अंतिम दिन रविवार को प्रदेश भर से आए 300 युवा मूक-बधिर

भीलवाड़ा।

यूं तो कई प्रकार के सम्मेलनों एवं सभाओं का आयोजन होता रहता है। जिनमें लोग अपने मुद्दों पर विचार-मंथन करते हैं। लेकिन अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित यह मूक-बधिर युवा सभा कई मायनों में अलग है। बधिर वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय बधिर युवा सभा में अंतिम दिन रविवार को प्रदेश भर से आए 300 युवा मूक-बधिरों ने उनके कल्याण, विकास, जागरूकता, रोजगार तथा शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंथन करते हुए इशारों ही इशारों में आपस में एक-दूसरे से चर्चा की।

PIC :85 जोड़े बने हमसफर, किया निकाह कबूल

नई दिल्ली से आए सभा के मुख्य अतिथि नेशनल एसोसिएशन फॉर दी डेफ के अध्यक्ष एएस नारायणन ने राजस्थान प्रदेश में बधिरों के अधिकार के कानून को लागू करने तथा मूक बधिरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की बात इशारों से समझाई। सभा में मूक बधिर युवाओं ने अपना हाथ खड़ा कर समर्थन किया तो हॉल के अंदर शांत वातावरण में एक अलग सा माहौल नजर आया। सभा में समिति अध्यक्ष शिवलाल व्यास, उपाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी, सचिव विशाल अग्रवाल, श्रीकांत सोमानी, सौरभ अग्रवाल तथा मोहम्मद आसिफ शेख सहित बधिर समिति के कई युवा सदस्य मौजूद थे।

READ: साढे चार हजार रुपए की घूस लेते गिरदावर गिरफ्तार

साइन लैंग्वेज से दिया परिचय

साइन लैंग्वेज के माध्यम से अपना परिचय देते समय युवा मूक-बधिर काफी संवेदनशील व भावुक नजर आए। इनमें कई बधिर युवा विद्युत विभाग, डाकघर, ग्राफिक्स, इंजीनियरिंग तथा व्यवसायिक क्षेत्रों से जुड़े थे। सभा के दौरान सभी युवाओं ने अपने शिक्षा, व्यवसाय, परिवार व संपत्ति से जुड़ी जानकारी इशारों से देते हुए उपस्थित साथियों को अपना परिचय दिया।

भीलवाड़ा में पहली बार सभा का आयोजन

राज्य स्तरीय 17वीं बधिर युवा सभा का आयोजन भीलवाड़ा में पहली बार हुआ है। मूक-बधिर युवाओं के सुनहरे भविष्य को लेकर सभी युवा भीलवाड़ा आकर उत्साह के साथ नजर आए। बधिर सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत उन्हें ऐसा सुंदर अवसर व मंच मिल पाया जिसकी मदद से उन्होंने अपने अधिकारों के लिए चर्चा की। उन्होंने आगामी सभा का आयोजन भी भीलवाड़ा में ही आयोजित करने की बात रखी।