
बंथली क्षेत्र के वनपाल नाका आवां कार्यालय के परिसर में लगा शराब की खाली बोतलों का ढेर।
बंथली . आवां के वनपाल नाका कार्यालय शाम होते ही मयखाने में तब्दील हो जाता है। शराब की महफिलें देर रात तक चलने से कस्बेवासियों को परेशानी हो रही है।
वनपाल नाका कार्यालय में शराब के नशे में कार्मिकों की ओर से किए जाने वाले हंगामे सेे कस्बेवासियों का जीना दुश्वार हो गया।
कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद उक्त कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी है।
वनपाल नाका कार्यालय आवां परिसर व उसके चारों ओर बबूलों, दीवारों के पास व बंद कमरों के पीछे शराब की खाली बोतलों के ढेर लगे हुए है।
पौधों की सार-सम्भाल करने वाले श्रमिकों व पीछे के मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।
Published on:
22 Dec 2016 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
