
क्षेत्र के गाडोली गांव स्थित तालाब से शनिवार देर रात चोरों ने मछली पकड़कर पिकअप भरकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों के जाग जाने से चोर कट्टों में भरी मछलिया छोड़कर फरार हो गए।
हनुमाननगर।
क्षेत्र के गाडोली गांव स्थित तालाब से शनिवार देर रात चोरों ने मछली पकड़कर पिकअप भरकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों के जाग जाने से चोर कट्टों में भरी मछलिया छोड़कर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर व प्रधान शिवजीराम मीना भी रविवार सुबह गांव पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार गांव के तालाब में देर रात पिकअप में सवार चोर पहुचे। रात में सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने तालाब से मछलियां निकलना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने 14 कट्टों में मछलियां भर ली। इसी बीच मछलियों के तेज-तेज शोर मचाने लग गई। उनकी आवाज सुनकर तालाब की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की भीड़ देखकर चोर मछलियों से भरे कट्टे छोड कर पिकअप से फरार हो गए। ग्रामीणों ने उनका दूर तक पीछा किया। लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर ओझल हो गए। सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मछलियों को वापस तालाब में डलवाया। इधर ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष विरोध जताया। उधर रविवार सुबह जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर व जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीना गांव पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बजरी से भरे दो डंपर जब्त
बीगोद क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी दोहन और परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी है। बीती रात बड़लियास क्षेत्र से दो बजरी भरे डंपर जब्त कर लिए गए। बीगोद थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि खनिज व पुलिस टीम ने बीती रात बड़लियास क्षेत्र में गश्त के दौरान दो डंपरों को रोका। इनमें बजरी भरी थी। इस टीम ने दोनों डंपरों को जब्त कर लिया। इस क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई होने से बजरी माफियाओं में खलबली मची है।
Published on:
31 Dec 2017 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
