
मौसम अलर्ट : अंधड़ से 400 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
भीलवाड़ा. जिले में गुरुवार रात करीब 12 से 3 बजे से बीच आए अंधड़ से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई। जिले के 400 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। आपूर्ति शुक्रवार सुबह तक बहाल कर दी गई। आंधी-तूफान ने अजमेर डिस्कॉम को जिले में करीब 26.60 लाख का नुकसान पहुंचाया।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रतापनगर स्कूल में लगाए सतत वायु गुणवत्ता जांच केंद्र के अनुसार गुरुवार को भीलवाड़ा शहर में हवा की गति 25 से 35 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। हवा में धूल के कणों की मात्रा एकाएक बढ़ी। हवा में धूल के कण (पीएम 10 ) 600 से 653 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब मापी गई।
बिजली निगम के अनुसार अंधड़ से जिले में बिजली के 85 फीडर बंद हो गए। 11 केवी के 143 पोल क्षतिग्रस्त होने से लगभग 400 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इसमें 52 पोल एलटी लाइन के थे। ढाई लाख से अधिक लोग रात भर परेशान रहे। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता राजपालसिंह ने बताया कि जिले में लगभग 41 ट्रांसफार्मर जल गए।था 7 डीपी स्ट्रेक्चर को नुकसान हुआ है। शाहपुरा, जहाजपुर, कोटड़ी, बीगोद, बिजौलिया, गंगापुर, मांडल क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हुआ।
Published on:
27 May 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
