29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा की कोठारी नदी से नहीं हटा अतिक्रमण

भीलवाड़ा. शहर के बीच से गुजर रही कोठारी नदी का प्रदूषण मुक्त होना व सौंदर्यीकरण फिलहाल मुमकिन नहीं लग रहा क्योंकि नगर विकास न्यास और नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा की  कोठारी नदी से नहीं हटा अतिक्रमण

भीलवाड़ा की कोठारी नदी से नहीं हटा अतिक्रमण

भीलवाड़ा. शहर के बीच से गुजर रही कोठारी नदी का प्रदूषण मुक्त होना व सौंदर्यीकरण फिलहाल मुमकिन नहीं लग रहा क्योंकि नगर विकास न्यास और नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। न्यास हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) विकसित नहीं कर पा रहा है क्योंकि नदी में खातेदारों की जमीनों पर अतिक्रमण बरकरार है। बिना अतिक्रमण हटाए हरित पट्टी का विकास और रिवर फ्रंट बनना दूर की कौड़ी है।


मालूम हो, ग्रीन बेल्ट विकसित करने का जिम्मा न्यास का है, जबकि नदी किनारे परिषद व न्यास की आराजी है। इसे हटाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे विभाग की आरजी होने का हवाला देकर कार्रवाई से बच रहे हैं। ऐसे में कोठारी रिवर फ्रंट का मामला खटाई में है।

सर्वे के आधार पर करीब 13 आराजी कोठारी नदी में है। इसमें 6 आराजी न्यास व 7 नगर परिषद के खाते में है। नदी से अतिक्रमण हटाने के नाम से दोनों विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। न्यास ने नदी का सीमांकन किया, जिसे परिषद नहीं मानती है।
बजरी खनन भी समस्या

खान विभाग ने कोठारी में बजरी खनन की लीज दे रखी है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में नदी के दोनों किनारों पर खनन हो रहा है। नदी में बेतरतीब खनन से नदी का स्वरूप बिगड़ चुका है। अपने क्षेत्र में खनन रोकने की कोशिश न न्यास कर रहा है और न परिषद।
छह आराजी पर अतिक्रमण

कोठारी नदी किनारे पांच खातेदारों की जमीन है। इनसे जमीन भूमाफिया ने खरीद ली। इस जमीन से कुछ हिस्सा न्यास के नाम ले आउट के आधार पर छोड़ रखा है। इन खातेदारों ने जमीन पर चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस जमीन का मूल्य करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है लेकिन अधिकारी अतिक्रमण नहीं हटा पा रहे हैं। अतिक्रमण के बचाव में खातेदार तर्क दे रहे हैं कि हमने अपने क्षेत्र में हरित पट्टी बना रखी है, ऐसे में न्यास को क्या जरूरत है नए सिरे से बनाने की।
कोठारी नदी की स्थिति

आराजी क्षेत्र क्षेत्रफल विभाग
64 मलाण 7.2456 नगर परिषद
567 मलाण 17.8935 नगर परिषद
318 भीलवाड़ा 22.6346 नगर परिषद
815 सांगानेर 2.4152 नगर परिषद
1013 सांगानेर 19.3974 नगर परिषद
2076 सांगानेर 66.0069 नगर परिषद
347 कुवाड़ा 22.0655 नगर परिषद
448 जोधड़ास 39.0478 नगर विकास न्यास
1868 पालड़ी 20.3964 नगर विकास न्यास
193 गोविन्दपुरा 12.3921 नगर विकास न्यास
1672 गोविन्दपुरा 7.5491 नगर विकास न्यास
1673 गोविन्दपुरा 5.1845 नगर विकास न्यास
01 गोविन्दपुरा 14.0865 नगर विकास न्यास
----
अतिक्रमण हटाएं
कोठारी नदी का सीमांकन कर पिलर लगाएं। उत्तरी क्षेत्र में कॉलोनाइजर्स व अन्य का नदी सीमा से अतिक्रमण हटाएं। पांच करोड़ लीटर सीवरेज का पानी नदी में जाने से रोकने व बजरी खनन पर रोक की जरूरत है। एनजीटी में याचिका लगा रखी है। बाबूलाल जाजू, याचिकाकर्ता
----
परिषद को कहा था...
जोधड़ास चौराहे से लेकर केशव हॉस्पिटल ओवरब्रिज तक नदी क्षेत्र न्यास का है। उससे आगे का हिस्सा नगर परिषद का है। इस क्षेत्र में जो अतिक्रमण है, उसे हटाने की जिम्मेदारी परिषद की है। इसके लिए परिषद अधिकारियों से कहा भी था।
रजनी माघीवाल, कार्यवाहक सचिव यूआईटी
-----
सीमांकन कराया जाएगा
पटवारी को भिजवाकर एक बार सीमांकन करा लिया जाएगा कि कौनसा क्षेत्र परिषद का और कौनसा न्यास है। फिर भी एनजीटी के आदेशों की पालना में अतिक्रमण हटाने के लिए परिषद व न्यास की संयुक्त टीम बनाई जाएगी।
हेमाराम, आयुक्त नगर परिषद