पंचायत चुनाव
भीलवाड़ा .
पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत शनिवार को सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र की ३८ ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ। बूथों पर सुबह मतदताओं की कतारें लग गई। पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग व प्रशासन की ओर से जारी की गई कोरोना महामारी एडवाइजरी की पालना को लेकर जारी किए दिशा निर्देश व कोरोना संक्रमण फैलने का भय मतदाताओं में चुनावी उत्साह के आगे बिल्कुल गायब नजर आया। कई गांवों में पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर गांवों की सरकार बनाने के लिए कोराना का डर को भी मतदाता भूल गए।
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जिया
गांवों की सरकार के लिए मतदान करने आए मतदाता बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के ही लाइन में खड़े नजर आए। मतदाताओं के जोश व उत्साह के आगे प्रशासन की सभी दिशा निर्देश धरे रह गए। पुलिस प्रशासन भी भीड़ के आगे बिल्कुल बेबस नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने भी बिना मास्क वाले मतदाताओं को नहीं रोका।
महिलाओंं ने घूंघट को बनाया मास्क
मतदान के दौरान कई स्थानों पर जब मास्क को लेकर कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो महिलाओं ने घूंघट को ही मास्क के रूप में उपयोग में ले लिया। महिलाओं का कहना था ये लूगड़ी मास्क से कम नहीं है। इस पर कर्मचारी भी चुप्पी साध गए।
महिलाओं में खासी रुचि
महिला में मतदान को जमकर उत्साह नजर आया। वाहनों में गीत गाती हुई मतदान केन्द्र तक महिलाएं पहुंची। लूगड़ी से मुंह ढककर केन्द्र पहुंची। घंटों कतार में लगकर लोकतंत्र का फर्ज निभाया। मतदान केन्द्र के बाहर झुण्ड में बातें करती महिलाओं का नजारा भी सभी जगह देखा गया। बच्चे भी चुनावी मेले की रौनक से अछूते नहीं रहे। मतदान केन्द्र के बाहर ही बच्चे भी जुटे रहे। केन्द्रों के बाहर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करने के लिए भी दर्जनों लोग गांव के अलग-अलग रास्तों में जुटे रहे। एक-एक मतदाता से अंतिम क्षण तक वोट अपील की गई।
मतदान केंद्रों के बाहर भी उड़ी धज्जियां
हमीरगढ़ में सरपंच व वार्ड पंच के चुनावों के लिए हुए मतदान के दौरान अधिकांश ग्राम पचंायतों के मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही हाल खराब रहा। कई ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों के बाहर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा बना रहा।
सुरक्षा के बंदोबस्त
सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच चुनावों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त नजर आए। बूथों पर भारी संख्या में पुलिस, आरएएसी व स्पेशल टास्क फोर्स के जवान तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारी भी बार-बार मतदान व्यवस्थाओं का जायज लेते नजर आए। वही जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी हमीरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों के पास मास्क नहीं होने पर मास्क का वितरण किया।
वृद्धजन भी नहीं रहे मतदान में पीछे
सरपंच व वार्ड पंच के लिए हुए मतदान के दौरान युवाओं ने जहां बढ़ चढ़कर मतदान किया, वही वृद्ध जन भी मतदान के लिए पीछे नहीं रहे। कई गांवों के मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने पहुंचे मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। कई वृद्धजन अपने परिजनों की मदद से व्हील चेयर पर मतदान के लिए पहुंचे।