भीलवाड़ाPublished: Nov 15, 2023 10:37:31 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. दीपोत्सव के बाद अब शादियों के सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है।
भीलवाड़ा. दीपोत्सव के बाद अब शादियों के सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है। 24 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद भीलवाड़ा में मांगलिक कार्य शुरू होंगे। होटल इंडस्ट्री के अनुसार 90 प्रतिशत के करीब विवाह स्थल और वैंक्वेट हॉल बुुक हो चुके हैं, जो पिछले साल से 30-35 प्रतिशत से अधिक है।