26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

हरियाली और पक्षियों को देख खिले चेहरे, बच्चों ने खेलकूद में आजमाया दाव

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर शनिवार को विशेषजन बच्चों ने हरणी महादेव रोड पर स्मृति वन की सैर करके आच्छादित हरियाली का आनंद लिया तो तालाब में पक्षियों की चहचाहट सुनकर रोमांचित हुए। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से सोना मनो विकास केन्द्र बच्चों को आउटिंग पर सैर कराने स्मृति वन लेकर आया। यहां बच्चों ने सैर के साथ खेलकूद का भी आनंद लिया। पर्यावरण विद बाबूलाल जाजू ने बच्चों को स्मृति वन की सैर करवाई।

Google source verification

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर शनिवार को विशेषजन बच्चों ने हरणी महादेव रोड पर स्मृति वन की सैर करके आच्छादित हरियाली का आनंद लिया तो तालाब में पक्षियों की चहचाहट सुनकर रोमांचित हुए। राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से सोना मनो विकास केन्द्र बच्चों को आउटिंग पर सैर कराने स्मृति वन लेकर आया। यहां बच्चों ने सैर के साथ खेलकूद का भी आनंद लिया। पर्यावरण विद बाबूलाल जाजू ने बच्चों को स्मृति वन की सैर करवाई।

इस दौरान केन्द्र अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन की अगुवाई में स्टॉफ ने इशारों में बच्चों को समझाते हुए खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। इनमें रूमाल झपटटा, बोची गेम तथा क्रिकेट के साथ अन्य खेलकूद प्रतियोगिता शामिल थी। बच्चों ने यहां झूले-चकरी का भी आनंद लिया। इस दौरान केन्द्र के दुर्गेश शर्मा, किशन गोपाल, शारदा खारोल, सीमा साहनी, लाड देवी गिरी के साथ गुमानसिंह पीपाड़ा, गौरव सोनी व परमेन्द्रसिंह मौजूद थे। इस दौरान पर्यावरण विद जाजू ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजना चला रही है। केन्द्र अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन ने बताया कि उनकी संस्थान में अस्सी विशेषजन बच्चे है। इनकी देखभाल में पूरा स्टॉफ लगा है। उन्होंने पत्रिका को धन्यवाद देते हुए ऐसे कार्यक्रम करवाने पर बच्चों में उत्साह भरने वाला बताया। जैन का कहना था कि बच्चे आउटिंग सैर पर आकर प्रफुल्लित हुए है। उनको स्मृति वैन की पूरी सैर करवाई गई। वहां लगाए गए पौधों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने झूले-चकरी का भी जमकर आनंद उठाया तो रेल बनाकर दौड़ लगाई।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़