13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीको का हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर में उद्योगों को फर्जी नल कनेक्शन मामले में कलक्टर ने बनाई जांच कमेटी

कलक्टर शुचि त्यागी ने रीको ग्रोथ सेंटर हमीरगढ़ में उद्योगों को फर्जी कनेक्शन देने के मामले में फाइल तलब की है

2 min read
Google source verification
False connection case to industries in bhilwara

False connection case to industries in bhilwara

भीलवाड़ा।

कलक्टर शुचि त्यागी ने रीको ग्रोथ सेंटर हमीरगढ़ में उद्योगों को फर्जी कनेक्शन देने के मामले में फाइल तलब की है। उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की, जिसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुलदेवसिंह व अन्य अधिकारी होंगे। कमेटी ग्रोथ सेंटर में मौके पर सत्यापन करेगी। देखगी कि रीको ने उद्योगों को कनेक्शन दिए या नहीं। कनेक्शन नहीं दिए गए तो बिल कैसे थमाया गया। पूरे प्रोजेक्ट में खर्च हुए बजट की जांच भी होगी।

READ: पिस्‍टल, रिवॉल्‍वर जैसे घातक हथियारों के साथ शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में धरे गए तीन आरोपित


गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने लाइन बिछी नहीं, दे दिए फर्जी कनेक्शन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। बताया था कि रीको ने उद्योगों को पानी देने के नाम पर बड़ी योजना में अनियमितता की है। इसमें सरकार ने करीब तीन करोड़ २० लाख रुपए का बजट दिया था। इसमें रीको क्षेत्र के उद्योगों को पानी देना था ताकिसमस्या खत्म हो सके। इसमें रीको ने टंकी बना दी लेकिन पूरे क्षेत्र में पाइपलाइन ही नहीं बिछाई। कागजों में बता दिया कि उद्योगों को कनेक्शन दे दिए है।

READ: शादी के पांच दिन बाद भी दिल के साथ लूट ले गई दौलत, लुटेरी दुल्हन के साथी को बुलंदशहर से धरा


कमेटी में यह होंगे अधिकारी
राहुलदेवसिंह ने बताया कि कमेटी में उपखण्ड अधिकारी के साथ वे, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक, जल संसाधन विभाग का प्रतिनिधि तथा रीको ग्रोथ सेन्टर, रीको प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व विस्तार के क्षेत्र के उद्योगपति होंगे। जांच बाद रिपोर्ट जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में रखी जाएगी।


दो माह से दबा रखा है मामला
सेन्टर में 14 उद्योगों को कनेक्शन देने व सम्बन्ध विच्छेद करने की सभी फाइलें रीको के स्थानीय कार्यालय से कहीं गुम हो गई। इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबन्धक जेपी शर्मा को 2 फरवरी को हो गई थी। इस मामले में प्रदेश के सभी कार्यालयों में फाइलों की तलाश करने के लिए सर्च वारंट जारी किया। उसके बाद भी फाइलें नहीं मिलने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी व एएण्डएम के सलाहकार डा. गिरीश पाराशर ने 10 अप्रेल को गुमशुदगी के आदेश दिए थे।


शर्मा के निर्देश पर 20 अप्रेल को सहायक साइट इंजिनियर ने ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बात को भी दो माह हो जाने के बाद भी रीको ने प्रतापनगर थाने में फाइले चोरी होने का मामला तक दर्ज नहीं कराया गाया।फाइलें गायब होने को लगभग पांच माह होने को है। खास बात यह है कि सहायक साइट इंजिनियर ने गुमशुदगी में अपने पिता का नाम रीको पुर रोड भीलवाड़ा लिखाया है जो हास्यस्पद है।


निर्देशानुसार कराई गुमशुदगी
जयपुर से मिले निर्देश के अनुसार ऑन लाइन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। यह रिपोर्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन जयपुर में दर्ज हुई है। रिपोर्ट सहायक साइट इंजिनियर ने दर्ज कराई है।
जेपी शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको भीलवाड़ा