24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए दो साल तक के बच्चों को किस तरह की दें परवरिश, पुनर्वास एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक ने दिए बच्चों को लालन पालन के टिप्स

पुनर्वास एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक माया बोहरा ने अभिभावकों को बच्चों के बेहतर लालन पालन के टिप्स दिए

2 min read
Google source verification
Family Seminar in bhilwara

Family Seminar in bhilwara

भीलवाड़ा।

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से आयोजित फैमिली सेमिनार जॉय एंड हैप्पीनेस में मुख्य वक्ता पुनर्वास एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक माया बोहरा ने अभिभावकों को बच्चों के बेहतर लालन पालन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि समाज व संगठन के साथ ही परिवार की भी चिन्ता करनी होगी। उन्होंने कहा कि दो साल तक के बच्चे को जिस तरह से परवरिश देंगे वह मानसिक रूप से वैसै ही विकसित होगा।

बोहरा के सवाल पर मौजूद माताओं ने कहा कि बच्चे के लालन-पालन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। बोहरा ने आम का उदाहरण देते हुए समझाया कि उसे पकाने के लिए केमिकल्स डालते है। वह पक तो जाता है, लेकिन खराब भी उतना ही जल्दी होता है। सेमिनार के मुख्य अतिथि व टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू, उपाध्यक्ष निर्मल कोटेचा व सेंट्रल जोन अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने भी विचार रखे। राष्ट्रीय सहमंत्री अंकुर बोरदिया ने अपनी टीम का परिचय कराया। समाजसेवी प्रवीण ओस्तवाल, सभा अध्यक्ष निर्मल गोखरू ने भी विचार रखें। चुनौती नाहर ने मंगलाचरण पाठ किया। ब्रांच अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गांधी ने सभी का स्वागत किया। आभार सेमिनार संयोजक अभिषेक कोठारी ने तथा संचालन ब्रांच सचिव सिद्धार्थ जैन ने किया।

समाज के साथ बनाएं परिवार को मजबूत

समाज के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि हम अपने संस्कारों और संस्कृति को पुनर्जीवन देने में अपना योगदान दें। साथ ही समाज के साथ-साथ अपने परिवार को मजबूत करने का भी कार्य करे। समाज को निष्ठावान कार्यकर्ता की आवश्यकता है। ये विचार मुनि मोहजीत कुमार ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम(टीपीएफ) की सेंट्रल जोन मीट को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू ने राष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रही गतिविधियों की जानकारी दी।


अध्यक्षता कर रहे सेंट्रल जोन अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने स्वागत किया। जोन की गतिविधियां पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल कोटेचा ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय सहमंत्री एवं माइनॉरिटी प्रभारी अंकुर बोरदिया ने माइनॉरिटी प्रोजेक्ट योजना को प्रस्तुत किया।


ब्रांच सचिव सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जयपुर से आए अशोक बांठिया ने १2 अगस्त को जयपुर में होने वाली टीपीएफ नेशनल लीगल कांफ्रेंस की जानकारी दी। भीलवाड़ा ब्रांच अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गांधी, उदयपुर ब्रांच अध्यक्ष निर्मल धाकड़, राजसमन्द ब्रांच अध्यक्ष सुरेश कच्छारा, जयपुर ब्रांच अध्यक्ष डॉ अनिल भंडारी, इंदौर ब्रांच अध्यक्ष विकास बैद, बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष बीआर कोठारी ने अपनी ब्रांच की जानकारी दी। संचालन जोन सचिव मुकेश बोहरा ने तथा आभार जोन उपाध्यक्ष रेखा सोनी ने व्यक्त किया। मीटिंग संयोजक विनोद पितलिया व निर्मल सुतरिया थे।