24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA STING: कागजों में काम, मौके पर आराम, मनरेगा योजना की हकीकत जो आपको कर देगी हैरान

आसीन्द के लाछूड़ा में सीसी रोड बनी है, लेकिन जारी मस्टररोल में 90 श्रमिक बता रखे हैं। यह काम पहले ही पूरा हो चुका है

2 min read
Google source verification
Reality of MNREGA scheme in bhilwara

Reality of MNREGA scheme in bhilwara

भीलवाड़ा ।

मनरेगा कार्मिकों की हड़ताल को विफल बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए प्रशासन ने कागजों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिले में शनिवार को 71 श्रमिक को रोजगार देना बताया गया है। हालांकि कुछ स्थानों पर श्रमिक लगे है, लेकिन वे आराम करते हुए मिले। आसीन्द के लाछूड़ा में सीसी रोड बनी है, लेकिन जारी मस्टररोल में 90 श्रमिक बता रखे हैं। यह काम पहले ही पूरा हो चुका है।

लाछूड़ा में तीन काम के मस्टररोल जारी किए हैं। उधर सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के पालड़ी व इन्दपुरा में मनरेगा श्रमिक तो लगी थी। लेकिन सुबह दस बजे ही पाल पर आराम करती हुई नजर आई। पत्रिका टीम के वहां पहुंचते ही मेट ने सभी को काम करने के निर्देश दिए।


मस्टरोल के अनुसार नहीं मिले श्रमिक
सुवाणा पंचायत ने 11.40 लाख की लागत से तालाब की पाल पर मिट्टी डालने का काम शुरू किया। मस्टररोल के आधार पर 124 श्रमिक होने चाहिए लेकिन मौके पर 90 से अधिक नहीं थे। मस्टररोल में शनिावार की हाजिरी भी नहीं भरी गई। मेट भंवरसिंह का कहना है कि पहले हाजरी भरने से श्रमिक वापस चले जाते हैं। इसलिए बाद में हाजरी भरते हैं। यहा छाया की व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए चार महिलाएं लगा रखी है जो गांव से पानी लेकर आती है। यहां 12.40 लाख का कार्य स्वीकृत किया गया है। 16 मस्टररोल जारी किए हैं। इसके आधार पर लगभग 160 श्रमिकों को काम दिया जाना है। लेकिन मौके पर सौ से अधिक श्रमिक नहीं थी। तालाब की पाल पर सुबह सवा दस बजे अन्नपूर्णा रसोई का वाहन आकर नि:शुल्क नाश्ता देकर गया था।


सभी महिलाएं आराम से खेजड़ी के नीचे बैठी नाश्ता व भोजन कर रही थी। श्रमिकों के साथ उनके बच्चे भी नाश्ता कर रहे थे। यहां भी टीम के पहुंचते ही मेट जमनालाल ने सभी को काम करने के निर्देश दिए।

यहां भी मौके पर कार्य पूर्ण है
जियो ट्रैकिंग से लिए फोटो में श्रमिक नहीं है। जबकि काम पूरा है। इन तीनों कार्यो पर लगभग 270 श्रमिकों को रोजगार देना दर्शा रखा है जबकि मौके पर एक भी श्रमिक नहीं है।

आसीन्द के लाछुड़ा की अलग तस्वीर

लाछूड़ा में मांगूदास के खेत से कुमावतों के एनिकट तक मिट्टी रोड निर्माण कार्य के लिए ९ मस्टरोल जारी किए हैं। लेकिन जियो ट्रैकिंग से लिए गए फोटो में एक भी श्रमिक मौके पर नहीं दिखाई दे रहा है। जबकि यहा मिट्टी का काम भी पूरा हो चुका है। लाछूड़ा के ही भंैरूलाल राव के मकान से गजानन्द सोनी के मकान तक सीसी रोड बनाने के लिए मस्टररोल जारी किया गया। लेकिन जियो ट्रेकिंग के आधार पर लिए गए फोटो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि मौके पर रोड बनी हुई है तथा एक भी श्रमिक नजर नहीं आ रहा है। तेजाजी के स्थान से कुमावतों के एनिकट तक मिट्टी रोड निर्माण कार्य के लिए 9 मस्टररोल जारी किए गए हैं।