24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत से लौट रहे वृद्ध को सांड ने पीछे से मारा, उछल कर गिरे वृद्ध की पेट फटने से मौत

बदनोर थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में एक सांड ने खेत से लौट रहे वृद्ध को पीछे से मार दिया

2 min read
Google source verification
Bull hit behind, killed falling aged in bhilwara

Bull hit behind, killed falling aged in bhilwara

आसींद।
बदनोर थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में शनिवार रात एक सांड ने खेत से लौट रहे वृद्ध को पीछे से मार दिया। जिससे वह उछल कर गिर गया। जिससे उसका पेट फट गया। उसे घायल अवस्था में आसींद चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

READ: चुनावी साल में सोशल मीडिया पर जनता से दोस्ती गाठ रहे नेता, कोई मौका नहीं चूकना चाहते, समस्याएं सुनकर देते भी हैं जवाब

जानकारी के अनुसार जगपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आवारा सांड ने शनिवार रात खेत से घर लौट रहे देवी लाल 70 पुत्र हजारीलाल गुर्जर को पीछे से मार दिया। जिससे वह उछल कर दूर जाकर गिरा। गिरने से देवीलाल का पेट फट गया। उसे आसीन्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। लाने के कुछ समय बाद ही देवीलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।

READ: लोन लेने फाइनेंस कंपनी गई पत्नी घर नहीं पहुंची तो तलाशता पति वहां पहुंचा तो उसे बाथरूम में पाया बंद, पत्नी की बात सुन उड़े होश

घर में मचा कोहराम
देवीलाल की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। चिकित्सालय में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह शाम को अच्छा भला खेत पर गया था। लौटते समय सांड के मारने से हादसा हो गया।

READ: हंसी खुशी पत्नी के साथ मिलने ससुराल आया था युवक, अचानक ऐसा क्या हुआ कि मच गया कोहराम

भीलवाड़ा में हुई थी सांड के मारने से एक युवक की मौत
गौरतलब है कि गत दिनों भीलवाड़ा में भी विशाल मेगा मार्ट के पास सांड के मारने से एक युवक की मौत हो गई तथा कई जने घायल हो गए। सड़क पर घूमते मवेशी लोगों के लिए दुर्घटना का सबसे बने हुए है। आए दिन इनसे दुर्घटनाएं हो रही है। ये मवेशी लोगों के हाथों से सामान तक छीनकर ले जाते हैं।