
Rape by Married hostage in bhilwara
गुलाबपुरा।
एक विवाहित महिला ने फाइनेंस कंपनी में बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपित गुलाबपुरा निवासी मदन लाल बालाजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है। महिला का आरोप है कि मदन ने उसे लोन देने के बहाने ऑफिस में बुलाया। यहां पीछे की तरफ कमरे में ले जा कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बाथरूम में बंद कर दिया, घर पर नहीं पहुंची तो पति तलाशता हुआ फाइनेंस कंपनी में आया और यहां से उसे छुड़ाया। प्रकरण की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।
धार्मिक भावना भड़काने का आरोपित गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर गलत संदेश भेजकर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में सुभाषनगर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस बारे में शुक्रवार को ही सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
सुभाषनगर थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि गुलअली नगरी निवासी मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पथिक नगर निवासी अशोक शर्मा ने उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म विरोधी टिप्पणी की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शनिवार को अशोक को आईटी एक्ट व धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
बाइक भिडंत में घायल युवक ने तोड़ा दम
सवाईपुर. कस्बे के निकटवर्ती डसाणिया का खेड़ा के निकट चार दिन पूर्व दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में गंभीर घायल एक व्यक्ति ने शनिवार को दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि गत 6 जून को रात्रि में डसाणिया का खेड़ा-सोपुरा सड़क मार्ग पर ये वाहन टकराए थे। इसमें गंभीर घायल सोपुरा निवासी गोपाल लाल जाट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. गौरी शंकर कनवा ने शव का पोस्टमार्टम किया।
Published on:
09 Jun 2018 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
