
पत्नी की छोटी बहन के चक्कर में नई नवेली दुल्हन को उतार दिया मौत के घाट
बरेली। साली के प्रेम में पागल एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। अभी एक माह पहले ही युवक की शादी हुई थी और शादी के बाद उसके सम्बंध साली से हो गए थे जिसका पत्नी विरोध करती थी जिसके कारण पति ने गला दबा कर पत्नी को मार डाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नवाबगंज के जिगनिया गांव की है।
18 अप्रेल को हुई थी शादी
बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पलिया गूजर के सुरजीत की शादी इसी साल18 अप्रैल को हुई थी। उसका विवाह नवाबगंज के गांव जिगनिया के मैकूलाल की बेटी सुमन से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुरजीत की अपनी छोटी साली से नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं। सुरजीत साली के चक्कर में अकसर ससुराल में रुकने लगा। शादी के डेढ़ महीने में ही कई बार साली को अपने घर बुला ले गया हाल ही में कई दिन साली वहां रुककर आई थी। शुक्रवार को भी सुरजीत अपनी ससुराल जिगनिया पत्नी सुमन के साथ आया था। सुमन शाम को पड़ोसी के घर गई हुई थी। सुमन की मां कुसुम एक कमरे में आराम कर रही थीं। इसी बीच सुमन लौटी और दूसरा कमरा खोला तो वहां सुरजीत और प्रिया को साथ देखकर भड़क गई।आरोप है कि इसके बाद सुरजीत ने तकिया से मुंह दबाकर और गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या कर दी।
मुकदमा हुआ दर्ज
इस मामले में देर रात सुरजीत के साले प्रमोद कुमार ने उसके खिलाफ रिपोर्ट करा दी सुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पति पर हत्या का आरोप लगा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
Published on:
09 Jun 2018 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
