26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की छोटी बहन के चक्कर में नई नवेली दुल्हन को उतार दिया मौत के घाट

एक माह पहले ही युवक की शादी हुई थी और शादी के बाद उसके सम्बंध पत्नी की छोटी बहन से हो गए थे जिसका पत्नी विरोध करती थी।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Jun 09, 2018

Murder

पत्नी की छोटी बहन के चक्कर में नई नवेली दुल्हन को उतार दिया मौत के घाट

बरेली। साली के प्रेम में पागल एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। अभी एक माह पहले ही युवक की शादी हुई थी और शादी के बाद उसके सम्बंध साली से हो गए थे जिसका पत्नी विरोध करती थी जिसके कारण पति ने गला दबा कर पत्नी को मार डाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नवाबगंज के जिगनिया गांव की है।

यह भी पढ़ें- झूठ फैला कर बदनाम कर रही है सरकार, बंगले में हमारा छूटा हुआ सामान वापस दें: अखिलेश

18 अप्रेल को हुई थी शादी

बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पलिया गूजर के सुरजीत की शादी इसी साल18 अप्रैल को हुई थी। उसका विवाह नवाबगंज के गांव जिगनिया के मैकूलाल की बेटी सुमन से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुरजीत की अपनी छोटी साली से नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं। सुरजीत साली के चक्कर में अकसर ससुराल में रुकने लगा। शादी के डेढ़ महीने में ही कई बार साली को अपने घर बुला ले गया हाल ही में कई दिन साली वहां रुककर आई थी। शुक्रवार को भी सुरजीत अपनी ससुराल जिगनिया पत्नी सुमन के साथ आया था। सुमन शाम को पड़ोसी के घर गई हुई थी। सुमन की मां कुसुम एक कमरे में आराम कर रही थीं। इसी बीच सुमन लौटी और दूसरा कमरा खोला तो वहां सुरजीत और प्रिया को साथ देखकर भड़क गई।आरोप है कि इसके बाद सुरजीत ने तकिया से मुंह दबाकर और गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या कर दी।

मुकदमा हुआ दर्ज

इस मामले में देर रात सुरजीत के साले प्रमोद कुमार ने उसके खिलाफ रिपोर्ट करा दी सुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पति पर हत्या का आरोप लगा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।