scriptखेतों को साफ कर खरीफ बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान | Patrika News
भीलवाड़ा

खेतों को साफ कर खरीफ बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान

कपास की बुआई का काम शुरू

भीलवाड़ाMay 26, 2025 / 08:02 pm

Suresh Jain

Farmers are busy in preparing for Kharif sowing by clearing the fields

Farmers are busy in preparing for Kharif sowing by clearing the fields

इन दिनों गांवों में किसान खरीफ फसल बुआई की पूर्व तैयारियों में व्यस्त हैं। इस माह के शुरुआती दिनों में हुई बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने लगे हैं। वहीं सिंचाई वाले खेतों में कपास की बुआई भी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मानसून पूर्व की तैयारियों में किसान अपने खेतों की गहरी हंकाई और जुताई तथा भूमि के समतलीकरण के अलावा मेड़बंदी आदि कृषि कार्य कर रहे हैं। किसान गर्मी में अपने खेतों की गहरी हंकाई इसलिए करते हैं, ताकि कीट आदि खत्म हो जाए और जब बारिश हो, तब पानी खेतों की जमीन में ही समा जाए और बारिश का पानी खेत के बाहर बेकार नहीं जाए।
इसके साथ ही कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को गर्मी के दिनों में जमीन की गहरी हंकाई-जुताई करने की सलाह दे रहे हैं। गर्मी के दिनों में सूर्य की तेज धूप में जमीन तपने से भूमि की उपजाऊ क्षमता में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ इसकी उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि होती है।
इसके अलावा जमीन की गहराई में छिपे फसलों के लिए नुकसानदायक कीट आदि भी खेतों की गहरी हंकाई के दौरान बाहर निकल कर सूर्य की तेज और असहनीय धूप में नष्ट हो जाते हैं। इसको लेकर कई किसान अभी अपने-अपने खेतों में ट्रैक्टरों से भूमि का समतलीकरण कार्य भी करवा रहे हैं। किसानों ने बताया कि बारिश आने से पहले खेतों में चल रहे ये सभी काम खत्म भी करने हैं। इसलिए सभी किसान गर्मियों के दिनों में ही ये कार्य कर रहे है।

Hindi News / Bhilwara / खेतों को साफ कर खरीफ बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो