
शास्त्रीनगर में सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रही महिला की पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तीन लुटेरे झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की सोने की चेन छीनकर भाग गए।
भीलवाड़ा।
शास्त्रीनगर में वन विभाग के कार्यालय के निकट बुधवार शाम को सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रही महिला की पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तीन लुटेरे झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की सोने की चेन छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पुलिस महकमे ने हड़कम्प मचा दिया। कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लगा।
कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि काशीपुरी निवासी आशा आेस्तवाल शास्त्रीनगर में रिश्तेदार के यहां मिलकर वापस मोपेड से लौट रही थी। अरिहंत अस्पताल के निकट मोबाइल पर कॉल आ गया। वन विभाग के दफ्तर के बाहर सड़क किनारे मोपेड रोककर बात कर रही थी। पीछे से बाइक पर आए लुटेरे गले पर झपट्टा मारकर डेढ़ तोले की चेन छीन ली। अचानक हुई वारदात से आशा सम्भल नहीं पाई। इससे वह धक्का लगने से नीचे गिर गई।
वह सम्भलती इससे पहले लुटेरे तेज गति में वहां से भाग गए। इससे वह वाहन के नम्बर भी नहीं देख पाइ्र। उसकी चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग रूक गए। महिला को संभाला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। घटना की जानकारी लेकर नाकाबंदी भी कराई।
चोरी की निकली तस्करी के लिए काम ली गई जीप
माण्डल पुलिस थाने बाहर नाकाबंदी तोड़कर भागने बाद पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे डोडा पोस्त तस्कर पिकअप चालक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि आरोपित जोधपुर जिले के मतेड़ा क्षेत्र के भाटियों की ढाणी निवासी मूलसिंह पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदलता रहा। वाहन के इंजन व चेसीस नम्बर से वाहन मालिक की जानकारी पता की तो पिकअप चोरी की निकली। इस पिकअप की जैसलमेर जिले के फलसुन थाने में चोरी की रिर्पाट दर्ज है। गाड़ी लगी दोनों नम्बर प्लेट फर्जी पाई गई। विदित है कि कि शुक्रवार को थाने के बाहर नाकाबंदी को तोड़कर भागे पिकअप चालक को पुलिस ने पीछा कर गाड़ी में लहसुन की आड़ में ले जाई जा रही 6 बोरों में भरे 223 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था।
Published on:
18 Oct 2017 11:23 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
