28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋण घोटाले में बंद महिला अरबन बैंक की पायल होगी अध्यक्ष, मेघना को बनाया उपाध्यक्ष

ऋण घोटाले में बंद हुए भीलवाड़ा महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव में पायल अग्रवाल अध्यक्ष व मेघना जैन निर्विरोध उपाध्यक्ष

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Female Urban Bank Election in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सहकार भारती ग्रुप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अगुवाई में शहर में विजयी जुलूस निकाला।

भीलवाड़ा।

लाखों रुपए के ऋण घोटाले में बंद हुए भीलवाड़ा महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव में गुरुवार को संचालक मण्डल की नव निर्वाचित सदस्य पायल अग्रवाल अध्यक्ष व मेघना जैन निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। इस चुनाव में सहकार भारती के सभी उम्मीदवारों की एकतरफा जीत हुई थी। सहकार भारती ग्रुप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अगुवाई में शहर में विजयी जुलूस निकाला।

PIC : ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत

निर्वाचन अधिकारी व सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध संचालक रणजीतसिंह चुंडावत ने बताया कि गुरुवार को संचालक मंडल की सदस्य आजाद चौक निवासी पायल अग्रवाल ने अध्यक्ष व मेघना जैन ने उपाध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। एक-एक ही नामांकन आने से इनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। दूसरी तरफ निर्वाचन के बाद बैंक के संचालक मंडल ने शहर में विजयी जुलूस निकाला। जगह-जगह इनका स्वागत किया गया। इस चुनाव में अहिंसा ग्रुप व सहकार भारती ग्रुप के बैनर पर प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इसमें आठ हजार आठ सौ मतदाताओं में से 2149 ने ही मताधिकार का उपयोग किया। अब नए संचालक मंडल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि बंद पड़े बैंक को शुरू कराए हुए नए सिर से जनता के बीच स्थापित करना।

READ: एक क्लिक पर मिलेगी पेशी और मुकदमे की स्थिति, सेशन कोर्ट में इंफोरमेंशन क्रियोस्क की शुरुआत


यह है बैंक का संचालक मंडल

बैंक संचालक मण्डल में अध्यक्ष पायल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मेघना जैन तथा सदस्य अनिता चौधरी, इंदू जैन, सुनिता लढ़ा, सीमा सोमानी, सपना कोठारी , रंजीता अग्रवाल, निर्मला विजयवर्गीय, लता मादरेचा, रतनदेवी खटीक को चुना गया है। इससे पहले मोहनीदेवी मीणा निर्विरोध संचालक चुनी गई।

बंद पड़ा है अभी बैंक
बैंक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का ऋण देने के मामले में बैंक की वित्तीय स्थिति गड़बड़ हो गई। इसमें निवेशकों ने बैंक की तत्कालीन अध्यक्ष कीर्ति बोरदिया व अन्य पर मुकदमें दर्ज कर दिए। इसके बाद आरबीआई ने बैंक में प्रशासक व सीईओ लगा दिया। अभी बैंक में लेनदेन पूरी तरह से बंद है। बैंक में करीब 25 हजार खाताधारक है। इस बैंक को चलाने के लिए 27 करोड़ रुपए चाहिए। अभी बैंक में 15 करोड़ 04 लाख रुपए बचत खातों में जमा है। इसी तरह 01 करोड़ 38 लाख रुपए चालू खातों में जमा है। बैंक के पास निवेशकों की 42 करोड़ 14 लाख रुपए की एफडी जमा है। बैंक ने करीब 88 करोड़ रुपए का लोन दे रखा है जिसकी रिकवरी अब करनी है।