भीलवाड़ा

जांच में अमानक पाए गए खाद-बीज के इस्तगासे न्यायालय में दायर करें

- कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में, संचेती ने दिए निर्देश

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
File a complaint in the court regarding the fertilizers and seeds found to be substandard in the investigation

भीलवाड़ा कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक इंद्रसिंह संचेती की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विभागीय लक्ष्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निदेश दिए। किसानों को

उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने के साथ सभी उर्वरक निरीक्षक अपने क्षेत्राधिकार में खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण करें। नकली खाद बीज या काला बाजारी की शिकायत पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करें। जांच में अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करें। किसानों को उचित मू्ल्य पर कृषि सामग्री मिल रही या नहीं इसकी भी जांच करें। संचेती ने कहा कि अब तक जो भी खाद, बीज व कीटनाशी अमानक पाए है उनके खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा दायर करे ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सकें। संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन कहा कि बीज एवं उर्वरको की समुचित व्यवस्था बनाए रखें। कालाबाजारी होने पर कार्रवाई करें। बैठक में उद्यान विभाग के उपनिदेशक शंकरसिंह राठौड़, प्रेम चंद वर्मा, धीरेन्द्र सिंह राठौड़, लक्ष्मी कंवर राठौड़, किशन गोपाल जाट, रमेश चंद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Published on:
04 Jul 2025 07:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर