1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में फिर दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद 4 टैंकरों में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर; मच गई अफरा-तफरी

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन टैंकरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक चालक जिंदा जल गया।

2 min read
Google source verification
Bhilwara-Accident-1

Bhilwara Road Accident: भीलवाड़ा। राजस्थान में एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर लाडपुरा चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन टैंकरों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि चारों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया और चार टैंकर जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस जतिन जैन, बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक एक चालक जिंदा जल गया। दकमल ​कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आग बुझाते नजर आए।

जिंदा जला टैंकर चालक

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर लाडपुरा चौराहे के निकट पर चार टैंकर कतार से खड़े हुए थे। तभी सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई। साथ ही दो और टैंकर भी आग की चपेट में आ गए। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि एक टैंकर चालक को बचने तक का मौका नहीं मिला और जिंदा जल गया।

मृतक के परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

मृतक की पहचान शंभूलाल धाकड़ निवासी फूलजी खेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मांडलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना भि​जवा दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

एक घंटे में पाया आग पर काबू

दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाईवे पर भी जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारु करवाया।

यह भी पढ़ें: अच्छी सड़कों पर टोल के नाम पर हो रही लागत से ज्यादा उगाही, परिवहन मंत्री ने उजागर किया टोल वसूली का सच