
loot accused arrested, loot accused in jodhpur, jodhpur police arrested wanted criminal, wanted criminals of jodhpur, crime news of jodhpur, crime in jodhpur, criminals in jodhpur, jodhpur news
करवड़ थाना पुलिस ने लूट व जानलेवा हमले के मामले में आठ महीने से फरार शातिर बदमाश को खुडियाला के पास स्थित एक ट्यूबवेल से गुरुवार को दबोच लिया। वह जिले के चार-पांच थानों में लूट के मामले में वांछित है।
उप निरीक्षक शंकर कड़वा के अनुसार जूड गांव निवासी इमरतलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई गत वर्ष 30 जुलाई को दर्ज लूट व जानलेवा हमले में आरोपी है। कई बार तलाश व दबिश के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था।
गुरुवार को उसके खुडियाला के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर छुपे होने की सूचना मिली। दोपहर में पुलिस ने वहां दबिश दी और उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद इमरतलाल बिश्नोई (22) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में चार मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह बाप थाना क्षेत्र में गत जनवरी में सत्रह लाख रुपए की लूट में वांछित है। इसके अलावा मथानिया थाना क्षेत्र के टोल नाके पर लूटपाट में भी पुलिस उसे तलाश रही है। वहीं, लोहावट व ओसियां में भी उसके खिलाफ लूट के मामले दर्ज हैं।
Published on:
16 Mar 2017 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
