23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़े ट्रक में आग, लाखों का माल खाक

शहर के आजादनगर में कुम्भा विद्या निकेतन के बाहर रविवार को खड़े ट्रक में आग लग गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Fire in stand truck in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के आजादनगर में कुम्भा विद्या निकेतन के बाहर रविवार को खड़े ट्रक में आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच कपड़े से भरे वाहन में आग लगने से हड़कम्प मच गया।

भीलवाड़ा।

शहर के आजादनगर में कुम्भा विद्या निकेतन के बाहर रविवार को खड़े ट्रक में आग लग गई। आबादी बस्ती के बीच कपड़े से भरे वाहन में आग लगने से हड़कम्प मच गया। दो दमकलों की मदद से करीब एक घण्टे में आग पर काबू पाया। इससे 20 से 25 लाख रुपए का कपड़ा जल गया।

READ: मायरा के बाद रिसोर्ट में घुसे, रैकी कर कमरे से बैग पार, 3 लाख की नकदी व गहने चुराए

जानकारी के अनुसार पाली से कपड़े की गांठे भरकर भीलवाड़ा आया था। यहां कुम्भा विद्या निकेतन स्कूल के बाहर वाहन खड़ा कर चालक निकट ही घर पर किसी काम से चला गया। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। वाहन से लपटें उठती देखकर लोगों को इसका पता लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे वहां हड़कम्प मच गया। लोगों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

READ: सरस के नाम से बेच रहे थे नकली घी, 19 टीन जब्त, दुकान मालिक फरार

सूचना पर एक के बाद एक दमकल पहुंची। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रवीण चौधरी भी पहुंच गए। ट्रक में भरे कपड़ों को आग से बचाने के लिए लोग जुट गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। करीब एक घण्टे में आग पर काबू पाया। उसके बाद भी रह-रह की धुंआ उठता रहा। प्रथमदृष्टया आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

आग से जला खाखला

बीगोद.क्षेत्र के खटवाड़ा काला मंगरा क्षेत्र मे एक खेत पर अचानक लगी आग से गेहूं का खाखला जलकर राख हो गया । हरि लाल सनाढ्य के खेत मे गेंहू की फसल निकालने के बाद खेत में ही खाखला पड़ा था। जिसमे आग लग गई। जिसमे 15 बीघा का खाखला जल कर राख हो गया। आग की सूचना पर मांडलगढ़ नगर पालिका से दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।