18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा जिले में स्क्रब टाइफस से पहली मौत, महिला ने उदयपुर में तोड़ा दम

जिले में स्क्रब टाइफस ने एक महिला की जान ले ली। यह जिले में इस बीमारी से पहली मौत है।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा जिले में स्क्रब टाइफस से पहली मौत, महिला ने उदयपुर में तोड़ा दम

भीलवाड़ा जिले में स्क्रब टाइफस से पहली मौत, महिला ने उदयपुर में तोड़ा दम

भीलवाड़ा ।

जिले में स्क्रब टाइफस scrub typhus ने एक महिला की जान ले ली। यह जिले में इस बीमारी से पहली मौत है। जिले में स्क्रब टाइफस से मौत का पहला मामला है। वहीं जिले में इससे पीडि़त चार लोगों का इलाज चल रहा है। चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार महेन्द्रगढ़ के पास माकडिय़ा की मधु (45) पत्नी जेठूराम को बुखार आने पर 12 सितम्बर को भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया। वहां जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मंगलवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया।

जांच में खुलासा हुआ है कि उसे स्क्रब टाइफस scrub typhus था। जानकारी मिलने पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने डिप्टी सीएमएचओ तथा एपिडिमियोलॉजिस्ट को माकडिया भेजा। पशुपालन विभाग ने गांव में दवा का छिड़काव किया। घर-घ सर्वे कर लोगों को दवा बांटी। एक दर्जन से अधिक गांवों में मवेशियों व उनके बाड़ों में साइपरमेथ्रिन छिड़का गया।