31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बनाई ऐसी रील, वायरल हुई तो युवक को थाने में बनना पड़ा ‘मुर्गा’

सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स बनाने का चलन जोरों पर है। लाइक्स पाने के लिए लोग किसी भी तरह के झूठे वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक युवक को सोशल मीडिया पर लाइक्स व फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक झूठा वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। थाना पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर उससे एक कार जब्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
social_media_viral_video__1.jpg

सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स बनाने का चलन जोरों पर है। लाइक्स पाने के लिए लोग किसी भी तरह के झूठे वीडियो बनाकर अपलोड कर देते हैं। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक युवक को सोशल मीडिया पर लाइक्स व फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक झूठा वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। थाना पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर उससे एक कार जब्त की है।

थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइक व फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अमरगढ़ निवासी अशोक मीणा पुत्र रतनलाल मीणा उम्र 24 वर्ष ने सोशल मीडिया पर डोडा पोस्त ले जाने से संबंधित एक वीडियो वायरल किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की तो उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स होने पर 1लाख रूपये प्रति माह खाते में आते हैं। इसीलिए उसने ये झूठा वीडियो बना दिया।
यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: घोड़े पर सवार होकर निकले विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, JCB से हुई पुष्पवर्षा


युवक ने आइंदा इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि अशोक मीणा कों पूर्व में इस तरह के वीडियो व शराब पीकर तेज गति में वाहन चलाने पर कुछ दिन पहले ही शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया था । लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने अशोक मीणा को शुक्रवार धारा 122 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर उसकी स्विफ्ट कार को 207 में जप्त किया है ।

Story Loader