
बाल वाटिकाएं संभालेंगे पूर्व प्राथमिक शिक्षक
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ऐसे 1833 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए उन्हें अपने इच्छित जिलों की प्राथमिकता के विकल्प शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए। सोमवार शाम तक ऐसे शिक्षकों ने विकल्प अपलोड किए हैं। महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों की बाल वाटिकाओं में वर्ष 2012, 2013 तथा 2018 में समेकित बाल विकास विभाग में नियुक्त किए गए पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग के इन स्कूलों में लिया जा रहा है ।
बता दें, 1579 गैर अनुसूचित क्षेत्र के एमजीएस स्कूलों के लिए तथा 254 अनुसूचित क्षेत्र के एमजीएस स्कूलों में ये शिक्षक लगाए जाएंगे। बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में महात्मा गांधी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत जिन स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति जारी की गई थी, उनमें प्रवेश प्रक्रिया की जा चुकी है। हालांकि, उनमें बाल वाटिकाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए समेकित बाल विकास विभाग में कार्यरत पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को लगाया जा रहा है।
काउंसलिंग के बाद डीईओ लगाएंगे
फिलहाल इन्हें जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला आवंटन के बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएग। इन्हें मेरिट के आधार पर जिलों का आवंटन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा किया जाएगा। उसके बाद इन्हें महात्मा गांधी स्कूलों की बाल वाटिकाओं में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालयों) द्वारा काउंसलिंग के बाद लगाया जाएगा।
Published on:
24 Jul 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
