23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

गणपति विसर्जन करने गए चार बालक तालाब में डूबे, तीन की मौत

गांव में शोक की लहर, एमजीएच में मचा कोहराम, बाजार हुए बंद, एक बालक की हालत गम्भीर

Google source verification

ब्राह्मणों की सरेरी।

जिले के ब्राह्मणों की सरेरी गांव में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन करने गए तीन बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक बालक अचेत हो गया, जिसका जिला मुख्यालय के एमजी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बाजार बंद हो गए और कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतकों के घर के बाहर जमा हो गए।

 

READ: डांडिया की खनक थमने के साथ ही गणपति को किया विदा  

 

पुलिस के अनुसार दोपहर में कुछ बालक गांव से बाहर तालाब में गणपति प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। इस दौरान गहराई में चले जाने से प्रभाकर (11) पुत्र अविनाश व्यास, कन्हैयालाल (10) पुत्र ओमप्रकाश व्यास, आकाश (14) पुत्र रामेश्वरलाल तिवाड़ी और कमलेश (18) पुत्र सत्यनारायण व्यास डूबने लगे।  चीख सुन आसपास के लोग बचाने कूदे। लोगों ने कमलेश को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल लिया लेकिन तीन अन्य डूब गए। फिर तीन अन्य को भी लोगों ने निकाला और भीलवाड़ा लेकर रवाना हुए। भीलवाड़ा के एमजीएच पहुंचने पर प्रभाकर, कन्हैयालाल और आकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

READ: पॉलीथिन बीनने वाले हाथों में थमा दी किताबें  

 

कमलेश को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एमजीएच पहुंच गए। अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों को संभालना भारी पड़ गया। उधर, सूचना पर आसींद पुलिस भी एमजीएच पहुंच गई। आसींद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे।