
पांच करोड़ की ठगी का आरोपी से नहीं हुई बरामदगी, थाने के चक्कर काटकर परेशान हैं पीडि़त
काछोला (भीलवाड़ा)।
क्षेत्र के अनाज व्यापारियों को निर्यात का झांसा देकर उधार माल खरीदकर पांच करोड़ की ठगी Fraud of five crores मामले में काछोला kachhola पुलिस की गिरफ्त में सीए काछोला हाल मुम्बई निवासी शिव बसेर से एक सप्ताह बाद भी पुलिस माल बरामद नहीं कर पाई। जालसाजी के शिकार व्यापारी थाने के चक्कर काटकर परेशान हैं। मामले में शामिल गुजरात के कई व्यापारियों की तलाश है। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से माल बरामदगी की मांग की। व्यापारियों का आरोप है कि सीए आरोपी है। उसके बाद भी उसे थाने पर वीआइपी ट्रिटमेंट दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी धामनिया निवासी जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा ने काछोला थाने में शिव बसेर व चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। परिवादी ने बताया कि आरोपी बसेर ने मुम्बई से फोन कर विश्वास दिलाया कि वह दुबई और सूडान में अनाज निर्यात कर रहा है। सोमनाथ स्पिनटेक्स प्रा. लि. कम्पनी बताकर व्यापार से जुडऩे का प्रलोभन दिया। रोज कई टन अनाज भेजने का झांसा दिया। परिवादी को विश्वास में लेकर डेढ़ करोड़ का अनाज मंगवा लिया। डिलीवरी के तीन-चार दिन में भुगतान का भरोसा दिलाया। फिर भुगतान नहीं किया।
कुछ को पैसा देकर जमाया विश्वास
पीडि़त व्यापारी ने बताया कि बसेर ने पहले आधा दर्जन व्यापारियों से माल लेकर समय पर भुगतान किया। व्यापारी निश्चिंत हो गए और करोड़ों का माल उधार दे दिया। फिर बसेर और उसकी गैंग की नीयत बिगड़ गई। आरोपियों ने जितेन्द्र से डेढ़ करोड़, काछोला के ओमप्रकाश दाखेड़ा से १.३८ करोड़, अविनाश आगाल से ९० लाख, मनोजकुमार जैन से ९३ लाख की ठगी की। ठगी का एक मामला बीगोद थाने में दर्ज हुआ। इसमें पुलिस ने गुजरात के व्यापारी जिग्नेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शिव को ३ जनवरी को मुम्बई से हिरासत में लिया था।
ठगी के पैसों से सैर-सपाटा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बसेर ने व्यापारियों से उधार माल लेकर बेच दिया। उससे विदेश में सैर-सपाटा किया। शिव बैंकॉक घूमने गया। उसने वहां व्यापार के सिलसिले में यात्रा बताई। विदेश से वाट्सअप पर जालसाजी करते चेटिंग कर अनाज मंगवाता रहा। वह आरटीजीएस की फर्जी स्लिप दिखा व्यापारियों को उनके खाते में राशि जल्द आने का झांसा देता रहा।
चौकीदार को बनाया कम्पनी का मालिक
पीडि़त लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने राजकोट में केआर इंटरप्राइजेज नडियाद के नाम से कम्पनी चौकीदार के नाम से बनाई। इसका पता लगने पर व्यापारी दंग रह गए। कई व्यापारियों को फर्जी चेक थमा दिए। व्यापारियों ने चेक लगाया तो बाउंस हो गए।
माल बरामदगी का प्रयास
आरोपी शिव बसेर मीडियटर था। गुजरात के लोगों को माल भेजा था। मामले में अन्य लोग शामिल है। इनकी तलाश है। माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
- रतनलाल, थानाप्रभारी, काछोला
Updated on:
13 Jan 2020 06:59 pm
Published on:
13 Jan 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
