
आउटडोर खुलने के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों में रोटी कूपन- रोटी कूपन की आवाज सुनाई देने लगती है और मरीज के तीमारदार कूपन लेने खड़े हो जाते है
भीलवाड़ा।
आउटडोर खुलने के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों में रोटी कूपन- रोटी कूपन की आवाज सुनाई देने लगती है और मरीज के तीमारदार कूपन लेने खड़े हो जाते है। कूपन लेने के बाद तीमारदारों को सुबह-शाम अस्पताल परिसर में ही भरपेट नि:शुल्क भोजन मिल जाता है।
मंगला चौक के निकट कृष्ण मौहल्ले में रहने वाले रशीद अहमद बिसायती पेशे से अधिवक्ता हैं। 43 वर्षीय रशीद दिव्यांग हैं। पिछले 16 साल से महात्मा गांधी चिकित्सालय के सभी वार्डों व आउटडोर में जरूरतमंद मरीज के तीमारदारों को भोजन के नि:शुल्क कूपन बांटने का काम कर रहे हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक एमजीएच के साथ ही नव यूनिट एमसीएच में भी प्रसूताओं व बच्चों के परिजनों को कूपन बांटते हैं।
उनका कहना है, सेवा करके मन को प्रसन्नता मिलती है। आत्मशांति का अनुभव होता है और इसी से थक ान दूर हो जाती है। कूपन बांटने के बाद सुबह 11 से 12.30 बजे तक श्री मानव सेवा समिति की ओर से और शाम को 5 से 6.30 बजे तक सर्वमंगल सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है।
सूरदास जयंती पर संगोष्ठी व भजन संध्या
सूरदास जयंती को लेकर सक्षम संगठन द्वारा अशोक नगर स्थित हेलन केलर संस्थान में संगोष्ठी व भजन संध्या की गई। महावीर शर्मा ने बताया कि मांगीलाल रसिक, कमलेश खोईवाल, महावीर सेन, पवन कुमार, बाल कलाकार प्रेमशंकर व दीपक ने अपने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी कर सरकार की नि:शुल्क योजनाओं से अधिकाधिक दिव्यांगों को लाभान्वित करने पर चर्चा की गई। डॉ. कमला नाहर, डॉ. डीएल छीपा, मीनल मुखीजा, सुरेंद्र जैन, संरक्षक अशोक व्यास व चैतन्य प्रकाश पारीक सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Published on:
23 Apr 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
