26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल से मरीजों के परिजनों को भोजन के नि:शुल्क कूपन बांट रहे रशीद

16 साल से महात्मा गांधी चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज को भोजन के नि:शुल्क कूपन बांटने का काम कर रहे हैं

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Free distribution of food coupons in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

आउटडोर खुलने के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों में रोटी कूपन- रोटी कूपन की आवाज सुनाई देने लगती है और मरीज के तीमारदार कूपन लेने खड़े हो जाते है

भीलवाड़ा।
आउटडोर खुलने के साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों में रोटी कूपन- रोटी कूपन की आवाज सुनाई देने लगती है और मरीज के तीमारदार कूपन लेने खड़े हो जाते है। कूपन लेने के बाद तीमारदारों को सुबह-शाम अस्पताल परिसर में ही भरपेट नि:शुल्क भोजन मिल जाता है।

READ: अंधविश्वास में डूबी गरम सलाखें, छीन रही जिले में मासूमों की मुस्कान


मंगला चौक के निकट कृष्ण मौहल्ले में रहने वाले रशीद अहमद बिसायती पेशे से अधिवक्ता हैं। 43 वर्षीय रशीद दिव्यांग हैं। पिछले 16 साल से महात्मा गांधी चिकित्सालय के सभी वार्डों व आउटडोर में जरूरतमंद मरीज के तीमारदारों को भोजन के नि:शुल्क कूपन बांटने का काम कर रहे हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक एमजीएच के साथ ही नव यूनिट एमसीएच में भी प्रसूताओं व बच्चों के परिजनों को कूपन बांटते हैं।

READ: खड़े ट्रक में आग, लाखों का माल खाक

उनका कहना है, सेवा करके मन को प्रसन्नता मिलती है। आत्मशांति का अनुभव होता है और इसी से थक ान दूर हो जाती है। कूपन बांटने के बाद सुबह 11 से 12.30 बजे तक श्री मानव सेवा समिति की ओर से और शाम को 5 से 6.30 बजे तक सर्वमंगल सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है।

सूरदास जयंती पर संगोष्ठी व भजन संध्या
सूरदास जयंती को लेकर सक्षम संगठन द्वारा अशोक नगर स्थित हेलन केलर संस्थान में संगोष्ठी व भजन संध्या की गई। महावीर शर्मा ने बताया कि मांगीलाल रसिक, कमलेश खोईवाल, महावीर सेन, पवन कुमार, बाल कलाकार प्रेमशंकर व दीपक ने अपने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी कर सरकार की नि:शुल्क योजनाओं से अधिकाधिक दिव्यांगों को लाभान्वित करने पर चर्चा की गई। डॉ. कमला नाहर, डॉ. डीएल छीपा, मीनल मुखीजा, सुरेंद्र जैन, संरक्षक अशोक व्यास व चैतन्य प्रकाश पारीक सहित कई सदस्य मौजूद थे।