25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी में बहार: भीलवाड़ा में रोजाना बिकते हैं एक करोड़ के फल

भा रहा नासिक का अंगूर व नागपुर का संतरापपीता, अनार, चीकू भी हैं मीठेहाफूस व बादाम, तरबूज की भी आवक शुरू

2 min read
Google source verification
मंडी में बहार: भीलवाड़ा में रोजाना बिकते हैं एक करोड़ के फल

मंडी में बहार: भीलवाड़ा में रोजाना बिकते हैं एक करोड़ के फल

भीलवाड़ा. गर्मी आने के साथ ही मंडी में फलों की बहार आने लगी है। फल मंडी में रसीले अंगूर और संतरे की भरपूर आवक है। आवक अधिक होने से दाम सामान्य बने हुए हैं। लिहाजा सामान्य आदमी भी फलों का स्वाद ले पा रहा है। भीलवाड़ा जिले में प्रतिदिन लोग करीब एक करोड़ रुपए के फल खरीद रहे हैं। आम की किस्म हाफूस व बादाम भी नजर आने लगे हैं।

भीलवाड़ा मंडी में फल विक्रेता ओमप्रकाश ने बताया कि जैसे जैसे तापमान बढ़ता हैं, फलों में मिठास बढ़ती है। इसलिए इन दिनों फल मीठे आ रहे हैं। भीलवाड़ा की फल मंडी में प्रतिदिन एक लाख किलो हरे व काले अंगूर आ रहे हैं। प्रतिदिन 15 से 20 हजार किलो संतरे आ रहे हैं। मंडी में अंगूर महाराष्ट्र के नासिक और सांगली से आ रहा है और संतरा भवानी मंडी व मध्यप्रदेश से आ रहा है। स्थानीय संतरे आवक अभी शुरू नहीं हुई है।

किन्नू की हो रही है विदाई
अंगूर व संतरा की आवक होने लगी है, लेकिन किन्नू की विदाई होने लगी है। पिछले तीन- चार माह से किन्नू अधिक आ रहा था। जो अब खत्म होने पर है। अनार, पपीता और चीकू की आवक भी अधिक होने लगी है। इससे बिक्री भी खूब है।

नजर आ रहा तरबूज

मार्च में शादियों में तरबूज मेहमानों को खासा पसंद आ रहा है। यह तरबूज औरंगाबाद से यहां आ रहा है। तरबूज की आवक 15 से 20 हजार किलोग्राम आ रहा है। मंडी के बाहर इनकी दुकानें सजने लगे है। शादी समारोह के खाने में भी नजर आने लगा है। मंडी में अभी तरबूज की आवक तेज हो गई है।

---

फलों की दर एक नजर में

फल थोक रिटेल

अंगूर गोल 30 से 40 40 से 50

अंगूर लम्बा 40 से 50 60 से 70
संतरा 20-30 30 से 35
पपीता 25 से 30 35
चीकू 30 से 40 40 से 50
सेव 80 से 100 130
केला 25 30
बादाम 100 से 150 200
हाफूस 800 से 1200 रुपए दर्जन

अनार 60 से 100 100 से 150 50
(नोट-भाव रुपए प्रति किलो में)
कीवी 100 से 150 150 से 200 चार पीस
नारियल 40 40 से 50 रुपए प्रति पीस
फैक्ट फाइल (आवक)

संतरा 18 से 20 हजार किलो
अंगूर 1 लाख किलो

पपीता 18 से 20 हजार किलो
तरबूज 18 से 20 हजार किलो

हाफूस 40 से 50 दर्जन
बादाम 300 से 500 किलो

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग