
पारम्परिक वेशभूषा में सोलह श्रृंगार के साथ प्रथम आने की होड़ में महिलाएं अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही थी। कोई नृत्य के माध्यम से मिसेज गणगौर का ताज जीतना चाहती थी तो कोई सौलह श्रंगार से। कई ने प्रश्नोत्तरी के से बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। मौका था विप्र फाउण्डेशन की महिला ईकाई के आरसी व्यास रिंग रोड पर पारीक भवन में सोमवार को हुई मिसेज गणगौर प्रतियोगिता का।

दया गौड़ ने मिसेज गणगौर का ताज पहना। श्रृंगार, प्रश्नोत्तरी व नृत्य में अच्छे प्रदर्शन पर दया को ताज के लिए चुना गया।

ताज जिलाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, निर्णायक माया बच्छ, मौसमी ओझा, तृप्ति ओझा व अर्चना डीडवानिया ने पहनाया। नकिता तिवारी द्वितीय व रेखा ढांचा तृतीय रही।

नकिता तिवारी द्वितीय व रेखा ढांचा तृतीय रही। जिलाध्यक्ष कैलाश सुल्तानिया, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मुख्य संरक्षक भंवरलाल, सचिव दिनेश शर्मा, हरीश ओझा ने स्मृति चिन्ह दिया। उधर, गणगौर महोत्सव समिति सुभाषनगर की 10वीं ईशर गणगौर सवारी मंगलवार शाम मैन पार्क के समीप से निकाली जाएगी। आरके आरसी माहेश्वरी महिला मंडल शाम को लवगार्डन परिसर में चामुंडा माता मंदिर से गणगौर सवारी निकालेगी।

इससे पूूूूर्व सनातन धर्म समिति की शोभायात्रा में भी गणगौर ईसर की सवारी दिखी।