- राजस्थान पत्रिका की मुहिम को जनता दे रही आंदोलन का रूप- अधिवक्ता शर्मा ने गणेश मंदिर में लगाई धोक, लोगों के साथ करेंगे आंदोलन
भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में एक और ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर राजस्थान पत्रिका की मुहिम को आंदोलन बनाने के लिए जनता आगे आने लगी है। रेलवे फाटक बंद होने और उसके बाद दिन भर में कई बार जाम से आजिज आए लोग जिम्मेदारों की आंखें खोलने और ओवरब्रिज बनाने की मांग लेकर शनिवार को गणेशजी महाराज की शरण में गए। आंदोलन की पहली पाती उनको रखकर नए ओवरब्रिज बनाने का श्रीगणेश कराने की प्रार्थना की।
अधिवक्ता आजाद शर्मा की अगुवाई में लोग मांग को लेकर जन आंदोलन का रूप देने के लिए गांधीनगर िस्थत गणेश मंदिर गए। वहां गणेश चालीसा का पाठ कर गणेशजी को पत्र देकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को सदबुदि्ध देने का आग्रह किया। शर्मा ने गणेशजी से आशीर्वाद लेकर जनता की पीड़ा को दूर करने की प्रार्थना की। जयप्रकाश भाटिया, विनीत गोलेछा, राधेश्याम सोमानी, गोपाल माली, मनीष आसोपा, बलवंत मालीवा, नितिन पुरोहित, दिनेश माहेश्वरी आदि मौजूद थे।
51 जागरूक लोगों की समिति बनाएंगे
जिंदल शॉ कंपनी के ओवरब्रिज बनाने के करार के बाद मुकरने से परेशान जनता आंदोलन को मजबूर हो गई है। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि 30 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज के लिए भीलवाड़ा के सभी राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों व अनुभवी समाजसेवियों की 51 सदस्यीय ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा। इसमें पांच अनुभवी एवं वरिष्ठ लोगों का संरक्षक मंडल भी होगा। समिति के लिए नामों का चयन शुरू कर दिया गया। इनका उद्देश्य मात्र ओवरब्रिज बनवाना एवं भीलवाड़ा की अन्य जनहित के आवश्यक कार्य करवाना ही होगा। जाजू ने बताया कि समिति जन आंदोलन कर अन्य गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए भी कार्य करेगी। यदि जिंदल की ओर से ओवरब्रिज नहीं बनाया तो समिति उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी।