22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमिका ने बंद कर दी बात, प्रेमी देसी कट्टा लेकर बस स्टैंड पहुंचा और चलाई गोली, भीड़ ने पकड़कर पीटा

Rajasthan News: युवती की सरकारी नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद युवती ने दूरी बना ली। बात करना बंद कर दिया। लोकेश युवती से शादी करना चाहता था।

2 min read
Google source verification

Bhilwara Roadways Bus Stand Firing Update: भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर गोली हुई तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पूछताछ केन्द्र के सामने से भागते आरोपी को दबोच लिया। घेराबंदी कर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की, पेंट फाड़ दी और जमकर धुनाई की।

आरोपी लोकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अभी जयपुर की फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था। जयपुर में ही उसकी मुलाकात मांडल क्षेत्र की युवती से हुई। वह यहां कोचिंग ले रही थी। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। लोकेश के अनुसार युवती से शादी करना चाहता था। इस बीच 13 दिसंबर 2024 को युवती की सरकारी नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद युवती ने दूरी बना ली। बात करना बंद कर दिया।

आरोपी ने बताया कि युवती का बाइक से पीछा करते वह मांडल आ गया। रविवार रात सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए गया। सोमवार सुबह मांडल से युवती के पीछे लग गया। वह युवती से बात करना चाहता था। लेकिन मौका नहीं मिला। युवती भाभी के साथ दोपहर 12:10 बजे रोडवेज बस स्टैंड आ गई। वह भी पूछताछ केन्द्र के सामने बैठ गया। बात करने का मौका देखने लगा, लेकिन यहां भी उसकी बातचीत नहीं हुई। इससे वह गुस्से में उठा और बैग में छिपा कर लाए देशी कट्टे से युवती से फायर कर दिया, लेकिन धक्का-मुक्की से निशाना चूक गया।

बैग से दूर बैठा था आरोपी

दूसरी युवती रूमाना को गोली लगने के बाद परिवार दहशत में आ गया। परिजन बिलख पड़े और बोले हमारी बेटी का क्या कसूर था, मामा शराफत अली व कोटा से आए अन्य लोग भीड़ से घिरे आरोपी तक पहुंचे और उसे बचाया। उससे यह जानने की कोशिश की कि उसने रूमाना को गोली क्यूं मारी। आरोपी दौसा के लालसोट के महारिया एवं जयपुर निवासी लोकेश शर्मा (30) ने बताया कि उसके निशाने पर अन्य युवती थी, लेकिन गलती से गोली रूमाना को लगी।

ये बोला प्रत्यक्षदर्शी

बस स्टैंड पर प्रत्यक्षदर्शी कमलेश ने बताया कि आरोपी बैग से कुछ दूरी पर बैठा था। वह उठकर बैग के पास गया। उसमें से हथियार निकाला। हाथ में देसी कट्टा देखकर कई घबरा गए। धक्का-मुक्की हो गई और गोली चल गई।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में युवक ने बदला लेने के लिए प्रेमिका पर दागी गोली, निशाना चूका और अन्य युवती को लगी