
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रविवार को सुखाड़िया स्टेडियम में चल रही सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भोजनशाला में तैनात गिरदावर को साढे चार हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भीलवाड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रविवार को सुखाड़िया स्टेडियम में चल रही सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान भोजनशाला में तैनात गिरदावर को साढे चार हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित सुवाणा के भू अभिलेखागार कार्यालय में कार्यरत है तथा रिश्वत की यह राशि जमीन की पत्थरगढी कराने की एवज में मांगी गई थी।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि अगरपुरा निवासी गणेश गाडरी को अपनी जमीन पर पत्थरगढ़ी करवानी थी। इसके लिए सुवाणा भू अभिलेखागार का गिरदावर जगदीश शर्मा आठ माह से परिवादी को घुमा रहा था। गिरदावर ने पत्थरगढ़ी करवाने के लिए छह हजार रुपए घूस मांगी। जिस पर परिवादी ने डेढ हजार रुपए सत्यापन के मौक पर दे दिए तथा बाकी साढे चार हजार रुपए रविवार को देना तय हुआ। जिस पर आरोपित गिरदावर ने परिवादी को भीलवाड़ा में चल रही सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में भोजनशाला में बुलाया। भोजनश्ााला में व्यवस्थार्थ उसकी ड्यटी लगी थी।
परिवादी ने ज्योही आरोपित को पैसे दिए टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से कलर लगे नोट बरामद कर लिए गए। उसे गिरफ्तार करके कृषि उपज मंडी स्थित एसीबी चौकी लाया गया। 2 साल बाद आरोपी सेवानिवृत्त होने वाला था।
कालियास में कपास गोदाम में आग, लाखों का कपास जला
बाह्मणों की सरेरी क्षेत्र के कालियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार सुबह कपास की फैक्ट्री में बने गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखो रुपए का कपास जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद शर्मा के कपास की फैक्ट्री में बने गोदाम में सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
29 Oct 2017 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
