18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसपोर्टरों ने रैली निकाल प्रशासन को चेताया, 20 से थमेंगे 27 हजार वाहनों के चक्के, भीलवाड़ा में प्रभावित होगा 5.50 करोड़ का कारोबार

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Goods Transport Association performed in bhilwara

Goods Transport Association performed in bhilwara

भीलवाड़ा।

ऑल इण्डिया मोटर कांग्रेस के आह्वान पर 20 जुलाई से ट्रांसपोर्ट व्यापारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन करते माल की बुकिंग बंद कर दी। आंदोलन से जिले में शुक्रवार से 27 हजार लदान वाहनों के चक्के थम जाएंगे। इससे भीलवाड़ा में ही एक दिन में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का नुकसान का अंदेशा है। आंदोलन के मद्देनजर बुधवार को ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने शहर में रैली निकाली और कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन दिया।

भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबंधुसिंह राठौड़ ने सूचना केन्द्र के निकट एक होटल में पत्रकार वार्ता में कहा, वन नेशन, वन-टेक्स और टोलमुक्त भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा थोथा साबित हो रहा है। राठौड़ ने कहा, आज ट्रांसपोर्टरों को रोड टेक्स, ग्रीन टेक्स, सर्विस टेक्स समेत छह तरह के कर देने पड़ रहे हैं। हर राज्य में डीजल की दर अलग है। इसे जीएसटी की दायरे में लाकर समान किया जाएं। राठौड़ ने कहा, ओवरलोड वाहनों का टोल प्लाजा पर चालान के बावजूद परिवहन विभाग टोल प्लाजा से जानकारी जुटाकर वाहन मालिकों से दुबारा भारी जुर्माना वसूल रहा है। इसे बंद किया जाए।

विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर सरकार को अवगत कराया लेकिन समाधान नहीं निकला। इसे देखते एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया। इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स अपने वाहन व व्यवसाय पूर्ण बंद रखेंगे। भीलवाड़ा में थोक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व टे्रलर यूनियन ने आंदोलन का समर्थन किया है। इससे पहले सुबह शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने रैली निकाली। कलक्टे्रट पहुंच कर प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर व जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजमल अग्रवाल, नरेन्द्र यादव, सचिव सुनील माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष केशव गुरानी, पूर्व सचिव महेन्द्र सोमानी समेत कई लोग मौजूद थे।


इमरजेंसी वस्तुएं हड़ताल से बाहर

फल, सब्जी, दूध, दवा और गैस सिलेण्डरों का हड़ताल से बाहर रखा गया है। राठौड़ ने चेताया कि अगर जल्द ही माने नहीं मानी गई तो इमरजेंसी वस्तुओं का लदान भी रोक दिया जाएगा।