भीलवाड़ा. शहर में आरसी व्यास कॉलोनी के लोगों को सीवरेज से टूटी सड़कों से थोड़ी राहत मिली तो अब गैस कम्पनी ने फिर से सड़कों को खोद दिया। इससे सेक्टर 6 एफ, जी, एच, आई के क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। रही सही कसर नालियों पर बने रैंप को भी तोड़कर पूरी कर दी गई। इससे नालियों का काम शुरू करने से लोगों को परेशानी हो रही है।
क्षेत्र के ओमप्रकाश नुवाल ने बताया कि पहले ही सड़क के क्षतिग्रस्त होने से परेशान हैं। ऊपर से जेसीबी से नाले को तोड़ दिया गया, वह भी गली के दोनों ओर। इसके बाद भी जेसीबी चालक ने तीसरे रास्ते को बंद करने का प्रयास किया। हालांकि लोगों के कड़े विरोध पर जेसीबी लेकर चला गया। नुवाल ने बताया कि इस गली से स्कूटर निकालना भी मुश्किल है। ओमप्रकाश बिडला ने कहा कि यहां पानी की बड़ी समस्या है। नगर विकास न्यास ने जलदाय विभाग को पाइप लाइन डालने को कहा। विभाग ने जोन बनाया लेकिन लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। सत्यनारायण पुरोहित का कहना है कि गैस पाइप डालने के दौरान सीवरेज की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसे सुधारा नहीं गया है। जगह-जगह गड्ढे होने से पानी की लाइन भी टूट गई है। इससे सड़कों पर पानी बह रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों में आपसी तालमेल नहीं होने से आए दिन सड़क को तोड़ रहे तो दूसरा बना रहा है। इससे आम जनता परेशान हो रही है।