10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान पर जीएसटी नंबर नहीं लिखवाया तो लगेगा जुर्माना, अधिकांश दुकानदारों ने नहीं डिस्प्ले किए नम्बर

जीएसटी लागू हुए एक साल होने को है लेकिन नियमों की पालना ढंग से नहीं हो रही है

2 min read
Google source verification
GST number not enrolled will be fined in bhilwara

GST number not enrolled will be fined in bhilwara

भीलवाड़ा।

जीएसटी लागू हुए एक साल होने को है लेकिन नियमों की पालना ढंग से नहीं हो रही है। रजिस्टर्ड व्यापारियों को दुकान के बोर्ड पर अनिवार्य रूप से जीएसटी नंबर डिस्प्ले करने थे लेकिन अधिकांश कारोबारियों ने पालन नहीं किया। अब एेसा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ वाणिज्यिक कर विभाग अभियान चलाएगा।
व्यापारी फर्म के बाहर जीएसटीएन नंबर नहीं लगाता है तो जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि विभाग पहले हिदायत देगा। फिर भी नियमों की पालना नहीं की तो व्यापारी से जुर्माना वसूला जाएगा। जीएसटी में पंजीकृत दुकानदारों को दुकानों पर जीएसटी नंबर लिखवाना अनिवार्य है।

READ: ससुराल में युवक का पत्नी पर तलवार से वार, बचाव में आई सास भी घायल

सामग्रियों के टैक्स रेट की सूची भी लगानी है। कंपोजिशन स्कीम के दायरे में आने वालों को इसका उल्लेख करना है। ग्राहकों को बिल में लिखना अनिवार्य है कि हम टैक्स लेने को अधिकृत नहीं हैं। जिस जगह से करदाता व्यापार करता है, उन सभी जगहों पर फ र्म व कंपनी के नाम के साथ जीएसटीआईएन भी अब लिखा जाएगा। इसके तहत सभी दुकानों, कार्यालयों के बोर्ड पर लिखना होगा। जीएसटी पर भी यही प्रावधान है कि पंजीकृत करदाता जीएसटी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को दुकान, कार्यालय या फैक्ट्री में डिसप्ले करना होगा। भीलवाड़ा जोन में करीब दस हजार व्यापारी पंजीकृत है।

READ: स्कूलों में हर शनिवार बैग फ्री सैटरडे आफ्टरनून, होगी रचनात्मक गतिविधियां


इसलिए जरूरी
विभाग के अनुसार बोर्ड पर नम्बर लगाने से पंजीकृत और अपंजीकृत व्यापारियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। अधिकारियों को कर वसूली में सुविधा मिलेगी। पता चलेगा कि दुकानदार रजिस्टर्ड व्यापारी से माल ले रहे हैं या नहीं। अनरजिस्टर्ड व्यापारियों से माल लेने पर रिवर्स चार्ज में टैक्स जमा करना होगा।

चलाया जाएगा अभियान
हर दुकान, कंपनी व फर्म को जीएसटीएन डिस्प्ले जरूरी है। अभी बहुत कड़ाई नहीं की जा रही है, लेकिन अब डिस्प्ले लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे। बोर्ड पर डिस्प्ले नहीं होने पर उन व्यवसायियों को जुर्माना भी भरना होगा।
गोकुलराम चौधरी, संयुक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग भीलवाड़ा