
hair stolen in bhilwara
भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में बालों के व्यापारी के सूने घर का ताला तोड चोर करीब 50 हजार रुपए की नकदी सहित महिलाओं के बाल चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश हाल गंगापुर निवासी कोमल सिंह राजपूत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 9 नवंबर को नगर के वार्ड नंबर चार छात्रावास कॉलोनी स्थित मकान पर ताला लगा कर परिवार सहित अपने गांव गए हुए थे।
16 नवंबर शाम को वापस आने पर मकान का ताला टूटा हुआ व मकान में खरीद कर रखे महिलाओं के करीब तीन सौ किलो बाल व 50 हजार की नकदी चुरा ले गए व अन्य सामान बिखेर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
पिकअप चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पिकअप चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि खरीदार सहित दो और आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और वारदातें खुलने की संभावना जताई है। पुलिस के अनुसार पोटला निवासी पप्पू बाल्मीकि की पिकअप चोरी के दर्ज मामले में जांच के दौरान टपरिया खेड़ी चौराहे पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने पोटला से पप्पू बाल्मीकि की पिकअप चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन पायक, बालूनाथ उर्फ बाला योगी देवगढ़,वनाराम उर्फ विनोद गाडोलिया लोहार निवासी नया गांव सोलंकियान,पाली और रूपाखेड़ा- रायपुर निवासी पारस कुमावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभी चोरी की पिकअप खरीदने वाले के साथ ही चोरी में लिप्त एक अन्य आरोपी की तलाश है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और वारदातें खुलने की संभावना है।
Published on:
17 Nov 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
