
Half a dozen cases of theft in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। लगातार हो रही चोरियां, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। इस समय प्रभावी गश्त व्यवस्था के बावजूद चोरों सक्रिय है। जिले में सोमवार रात भी चोरों ने धमाल मचाई। आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का माल ले गए।
पुर में मकान से दस तोला सोना पार हो गया जबकि रायला क्षेत्र में मकान और दुकान से लाखों का माल चोरी हो गया। चोरों ने जाग होने पर पीछा करने पर ग्रामीणों की लाठियों से पिटाई भी कर दी। इससे वृद्ध लहूलुहान हो गया।
पड़ोसी की छत से घुसे, दस तोला सोना पार
पुर. कस्बे के तेली मोहल्ले में नारायण तेली के मकान को चोरों ने देर रात निशाना बनाया। यहां पड़ोस के निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़कर चोर घर में घुसे। घटना के समय नारायण और परिवार घर में ही सोए हुए थे। चोर स्टोर रूम का ताला तोड़ पेटी ले गए। निकट नोहरे में ले जाकर उसे खोलकर दस तोले के आभूषण, चार हजार रुपए नकद, कपड़े ले गए। उसमें रखे दस्तावेज और खाली पेटी को पटक गए। गृहस्वामी मंगलवार सुबह जगे तो चोरी का पता लगा। उनको नोहरे में खाली पेटी मिली। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। सूचना पर पुर थाना पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों को खंगाल कर चोरों का पता कर रही है।
तीन जगह चोरी, जाग हुई तो दो पर बरसाई लाठियां
रायला क्षेत्र में सोमवार रात चोरों ने तीन जगह वारदात की। मकान में जाग होने पर चोरों के हौसले देखिए दो जनों पर लाठियां से हमला करके भाग गए। हमले में वृद्ध जख्मी हो गया। उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार रायला चौराहे पर बापूनगर में दिनेश खटीक की जोगणिया मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। यहां शटर में अंट लगा दो सौ महंगे मोबाइल व तीन हजार रुपए चुरा लिए। करीब चार लाख रुपए के मोबाइल पार हो गए।
संगम चौराहे पर भी तीन दुकानों के ताले तोड़कर सामान ले गए। बागा का खेड़ा में जगन्नाथ कुमावत के घर पर खिड़की ग्रिल हटाकर चोरों ने घर में प्रवेश किया। कमरे में रखी पेटी में से एक किलो चांदी व दो तोला सोने के आभूषण तथा ३५ हजार रुपए नकद ले गए। रायसिंगपुरा में मकान में घुसे चोर जाग हो जाने से भागने लगे। गृहस्वामी और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया।
इस दौरान चोरों ने सूरजमल गाडरी तथा एक अन्य को घेरकर लाठियां से हमला का दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो चोरों की दो मोटरसाइकिल निकट ही ख् ोत में मिली। सूचना पर रायला थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस बाइक को साथ में ले गई। वाहन नम्बरों के आधार पर चोरों का पता कर रही है।
Published on:
01 Aug 2018 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
